Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
The Ast Music Journey was organized at Tagore Theatre in Chandigarh.
{"_id":"6953550e90c7c21dae0aa1b6","slug":"video-the-ast-music-journey-was-organized-at-tagore-theatre-in-chandigarh-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ टैगोर थिएटर में अस्त संगीत यात्रा का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ टैगोर थिएटर में अस्त संगीत यात्रा का आयोजन
खूबसूरती के देखने के तरीके अलग अलग हैं। किसी के लिए साख पर खिला गुलाब खूबसूरत है तो किसी के लिए किताब में सूख रहा गुलाब खूबसूरत है। मायने अलग है। किसी के लिए उदय तो किसी के लिए अस्त खूबसूरत है, मायने अलग है। आज की कहानी अस्त की कहानी है। अस्त की शुरूआत शाम है। ये शब्द सेक्टर 18 के टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरिय में सोमवार को गायक नीलकंठ पाठक ने अस्त नाम से संगीत यात्रा की शुरूआत के दौरान कही। यह कार्यक्रम परंपरा आर्टस की ओर से पांच दिवसीय सातवां थिएटर फेस्टिवल रंग परंपरा 2025 के तहत चौथे दिन अस्त नाम से संगीत यात्रा के तहत हुआ। लोग उनके गीतों पर झूमते रहे।
अस्त शब्द सूर्यास्त, ठहराव और अंत के प्रतीक के रूप में प्रयोग किया गया है, जो आत्ममंथन, परिवर्तन और भावनात्मक ठहराव को दर्शाता है।
अस्त पारंपरिक गीतों की संरचना से हटकर जीवन के अनुभवों, रिश्तों, आंतरिक द्वंद्व, पीड़ा, आशा और मौन में छिपी भावनाओं को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करता है। इसके गीतों की आत्मीय और यथार्थवादी भाषा श्रोताओं को स्वयं से जोड़ने का कार्य करती है, जिससे हर प्रस्तुति व्यक्तिगत होते हुए भी सार्वभौमिक अनुभव बन जाती है। इस कार्यक्रम में गायक और गीतकार नीलकंठ पाठक ने गीत पेश किए। इस दौरान 10 गीत पेश हुए। इनमें शामें ढलती हैं क्यों, परवाने फिसलते हैं क्यों, परवानों की किस्मत फिसलती है क्योंं पेश किया। इसके बाद मस्ताना टाइटल के गीत तुझ तक जाने का रस्ता हसता हसता मस्ताना जैसे कोई शीशम के रंग सा सारंग बजता अफसाना पेश किया। इसके बाद गुलफाम टाइटल से तुम कोई और जहां हो, तुम मेरी नींदों का आसमान हो, खिड़कियों से छनती धूप हो पेश किया। कश्मीर टाइटल के तहत तेरे सीने की जो आग है मेरे सीने के शोलों से धुल जाने दो सहित अन्य गीत पेश किए। गायक नीलकंठ पाठक के साथ बीअन, अंकित, टीजे, चिराग कल्यारणी और अग्निभ ने उनके साथ वाद्ययंत्रों पर साथ दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।