दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पांच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद भुज्जी अहिरवार और जितेंद्र साहू को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शव जिला अस्पताल में रखे गए हैं।
घायलों में दामोदर अहिरवार, परमलाल अहिरवार और जितेंद्र साहू की पत्नी मोहिनी साहू शामिल हैं। परमलाल अहिरवार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, तेजगढ़ निवासी भुज्जी अहिरवार, दामोदर अहिरवार और परमलाल अहिरवार एक बाइक पर सवार होकर तेजगढ़ से बनवार की ओर जा रहे थे। तभी उनकी टक्कर सिमरी खुर्द गांव निवासी जितेंद्र साहू की बाइक से हो गई, जिस पर उनकी पत्नी मोहिनी भी सवार थीं। घटना के बाद पांचों लोग घायल होकर सड़क पर पड़े थे। यह हादसा 17 मिल के समीप हुआ।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। नोहटा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखे गए हैं और शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
बाइक क्षतिग्रस्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक टकराने के बाद पांचों लोग सड़क पर यहां, वहां पड़े थे। वहीं घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक जितेंद्र साहू की मौत की जानकारी उसकी पत्नी मोहिनी को नहीं दी गई है। जानकारी लगने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं।