Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jhalawar News
›
Jhalawar News: Superintendent Engineer Caught by ACB After Allegedly Demanding iPhone 16 Pro as Bribe
{"_id":"6960bf8cbcd4f75b260d851f","slug":"jhaalaavaad-mein-rishvat-ke-maamale-mein-adheekshan-abhiyanta-giraphtaar-jhalawar-news-c-1-1-noi1471-3822717-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhalawar News: रिश्वत में मांगा आईफोन 16 प्रो, परिवादी की शिकायत के बाद अधीक्षण अभियंता एसीबी के शिकंजे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar News: रिश्वत में मांगा आईफोन 16 प्रो, परिवादी की शिकायत के बाद अधीक्षण अभियंता एसीबी के शिकंजे में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: झालावाड़ ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 04:16 PM IST
झालावाड़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णुचन्द गोयल को 84 हजार रुपये का आईफोन रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया है।
एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि 5 जनवरी को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह विभाग में हैंडपंप रिपेयर, पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग और भूमि संपर्क से संबंधित कार्य कर रहा है। परिवादी का आरोप था कि अभियंता विष्णुचन्द गोयल पहले ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे 25 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले चुके हैं और अब लगातार अनावश्यक आपत्तियां लगाकर डरा-धमका रहे थे।
परिवादी ने बताया कि बीती अगस्त से अभियंता उसकी टीम द्वारा लगाए गए लेबर के बिलों को फर्जी बताकर डीबार करने की धमकी दे रहे थे और होली-दीवाली पर कुछ नहीं देने का ताना देते हुए आईफोन 16 प्रो की मांग कर रहे थे, जिसकी कीमत लगभग 1.30 लाख बताई गई। शिकायत पर 7 जनवरी को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो आरोपी द्वारा आईफोन 16/ 17 जैसे महंगे मोबाइल की मांग की पुष्टि हुई।
आज परिवादी ने एसीबी के निर्देश पर अभियंता के कहे अनुसार उसके नाम का बिल बनवाकर आईफोन XR रिश्वत के रूप में उनके कार्यालय में पेश किया। इसी दौरान एसीबी कोटा रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा के सुपरविजन और एसीबी झालावाड़ चौकी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में निरीक्षक साजिद खान व टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और अभियंता को मोबाइल लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और घर की तलाशी जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।