मध्य प्रदेश के धार जिले में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं। नालछा थाना क्षेत्र की सोडपुर बड़ी नदी पर बने पुल से एक युवक ने बाइक निकालने की कोशिश की। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नदी में जा गिरा।खुशकिस्मती रही कि युवक तैरकर बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई, लेकिन बाइक तेज धारा में बह गई। घटना देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए, हालांकि सभी ने राहत की सांस ली कि युवक सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: 'एक-दूसरे को मिटाने में खर्च न करें...' शंकारचार्य-संतों से ऐसा क्यों बोले धीरेंद्र शास्त्री
बारिश से बढ़ा खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण नदियों और नालों में पानी बहुत बढ़ गया है और इस तरह पुल-पुलियों को पार करना बेहद खतरनाक है। पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान उफनती नदियों को पार करने की कोशिश न करें, वरना छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
ये भी पढ़ें- गणेश जी का चमत्कार! सपने में बताया स्थान, फिर 500 साल पुराने मंदिर की खुदाई में मिले 'मंगलमूर्ति'; तस्वीरें