धार जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देदला–धरावरा फाटे के बीच मजदूरों से भरा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 22 मजदूर घायल हो गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि घायलों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर नालछा के मेघापूरा और आसपास के सेवरी, भटकिया गांव से पिकअप वाहन में सवार होकर सादलपुर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। तभी अचानक तेज़ रफ्तार में दौड़ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और घायल मजदूरों की चीख–पुकार गूंजने लगी।
ये भी पढ़ें- कटनी से दमोह आ रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत तीन की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को खबर दी और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला भोज चिकित्सालय धार पहुंचाया गया। इस बीच स्थानीय युवकों की एक टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों की मदद करने के साथ यातायात सुचारु करने में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल व्यक्ति को जबरन हंड्रेड डायल वाहन में बैठा लिया। लोग लगातार चिल्लाते रहे कि यह व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन का चालक नहीं है, लेकिन पुलिस जवानों ने उनकी बात नहीं मानी और उसे ड्राइवर समझकर अपने साथ ले गए। ईधर जिला अस्पताल धार में ड्यूटी डॉक्टर जगदीश मकवाना ने बताया कि कुल 22 घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी घायलों में कईयों को गहरी चोटें आई हैं, जिनका इलाज फिलहाल जारी है।
Next Article
Followed