जिले में रविवार रात को गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बागोड़ा-सायला हाईवे पर दो ट्रेलरों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमे एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार कल रात दो ट्रेलर आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रेलरों में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने तुरंत पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक दोनों ट्रेलर पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुके थे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर में टाइलें भरी हुई थीं, जबकि दूसरे में टॉवर का सामान था। टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।