Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The handcuffed accused made a reel inside the police station, causing a stir in the police department
{"_id":"68ab1b1d2498900ee800d4a4","slug":"the-handcuffed-accused-made-a-reel-inside-the-police-station-causing-a-stir-in-the-police-department-rewa-news-c-1-1-noi1337-3322351-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa News: हथकड़ी लगे आरोपियों ने थाने के अंदर बनाई रील, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: हथकड़ी लगे आरोपियों ने थाने के अंदर बनाई रील, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Sun, 24 Aug 2025 09:49 PM IST
Link Copied
रीवा जिले के बिछिया थाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए महाजन टोला निवासी कुछ यादव युवकों ने पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने के अंदर ही सोशल मीडिया के लिए रील बना डाली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी उस समय हथकड़ी लगाए हुए थे और पुलिस उन्हें न्यायालय ले जाने की तैयारी कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक पुलिस की नज़रों से बचते हुए किसी तरह मोबाइल निकाल लाए और हथकड़ी लगे होने के बावजूद वीडियो शूट कर लिया। इस रील में आरोपी अपनी दबंगई और बेखौफ़ रवैया दिखाते नज़र आए। वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो सामने आते ही लोगों में यह सवाल उठने लगा कि जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में थे, तब मोबाइल उनके पास कैसे पहुंचा? और थाने के अंदर वीडियो बनाने की अनुमति किसने दी? इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी तक मोबाइल किसकी मदद से पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की क्या भूमिका रही। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।