{"_id":"68aad59216b49c7008098e7b","slug":"3-accused-of-cow-slaughter-arrested-in-dehri-procession-taken-out-dhar-news-c-1-1-noi1401-3321342-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: डेहरी में गौहत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 अगस्त को धारदार हथियार से मारकर खेत में फेंका था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: डेहरी में गौहत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 अगस्त को धारदार हथियार से मारकर खेत में फेंका था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Sun, 24 Aug 2025 04:02 PM IST
धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरी में स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले एक सनसनीखेज और वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था। दरअसल 13 से 14 अगस्त की दरम्यानी रात को ग्राम डेहरी निवासी किसान नारायण सिंह सीरवी के खेत पर बंधी गर्भवती गाय की अज्ञात असामाजिक तत्वों ने निर्ममता से हत्या कर दी और उसका मांस निकालकर ले गए।
सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो यह दिल दहला देने वाला नजारा देखकर स्तब्ध रह गया। उसने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाग–गंधवानी मार्ग पर बस स्टैंड डेहरी पर चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा था, इसी बीच पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए। निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर तथा एसडीओपी कुक्षी सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई।
विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच-पड़ताल की गई और आखिरकार पुलिस ने इस वीभत्स घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। पूरा घटनाक्रम सामने लाते हुए कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी। हालांकि आरोपियों ने किस मकसद से यह अमानवीय कृत्य किया, इस पर पुलिस प्रशासन ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। मामले में नरेन्द्र पिता डोगरसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मगडदा चौकी डेहरी थाना बाग जिला धार, कालिया उर्फ विजय पिता केन्दरसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मगडदा चौकी डेहरी थाना बाग और जितेन्द्र पिता भुरला उम्र 27 वर्ष निवासी कुडुझेता थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।