Jodhpur Delhi Vande Bharat Train : राजस्थान वासियों को पीएम मोदी ने एक और सौगात दी है। यह सौगात मिली है, जोधपुर दिल्ली वंदे भारत के रूप में। इसके लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम नोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। वहीं, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शेखावत का स्वागत किया है। मंत्री शेखावत ने कहा कि इससे न सिर्फ दिल्ली, बल्कि जयपुर तक कनेक्टिविटी और अच्छी होगी। इसके साथ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिफिकेशन में जिस तरह से विकास हो रहा है, इससे दिल्ली से जयपुर तक तमाम स्टेशन तक कनेक्टिविटी से रफ्तार बढ़ेगी। एयरपोर्ट का भी विकास हो रहा है। साल के अंत तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। एयर कनेक्टिविटी में भी विस्तार हो रहा है।
25 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री आ रहे जोधपुर
25 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद में पहली बार इस पश्चिमी राजस्थान की धरती पर रक्षा मंत्री आ रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।उन्होंने 130 संविधान संशोधन पर कहा कि संविधान संशोधन के लिए लोकसभा और राज्यसभा में संशोधन बिल को पेश किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जाए। गहनता से चर्चा के साथ में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जिसमें 21 सदस्य हैं, 10 सदस्य राज्यसभा के होंगे, को भेजा गया है। ऐसा तय किया गया है कि अगले पार्लियामेंट्री सेशन में 2 सप्ताह से पहले इसकी रिपोर्ट प्रकाशित हो जाए। सदन के पटल पर रखा जाए ताकि इसे अगले सेशन में ही पारित करवाया जा सके।
ये भी पढ़ें- Youth World Archery Championship 2025: राजस्थान के शूरवीरों ने साधा निशाना, कनाडा में गूंजा भारत ने जीता गोल्ड
'उपराष्ट्रपति चुनाव को विचारवाद की तरह देखना चाहिए'
उपराष्ट्रपति चुनाव पर शेखावत ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इसे क्षेत्रवाद की तरह देखने की जगह विचारवाद की तरह देखना चाहिए। राधा कृष्ण जी जीवन पर आईडियोलॉजी के साथ में खड़े रहे हैं और उन्होंने राष्ट्र सेवा का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी के एनडीए समर्पित प्रत्याशी होने के नाते उनकी जीत सुनिश्चित है।
एक छात्रा के निधन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी किसी घटना को राजनीति का रंग देना और लाश पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी, फिर भी किया गया। एक परिवार में क्षति हुई है, हम सभी को दुख है। परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को असंवेदनशील कहा पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता सभी लोग जानते हैं ।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'सोलर एनर्जी से नई रोशनी', राजस्थान में 2500 मेगावाट का होगा उत्पादन