{"_id":"68aa08e2698bbf46ad0c1008","slug":"video-chamoli-disaster-roads-broken-at-more-than-20-places-in-20-km-from-harmani-to-dewal-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"चमोली आपदा...हरमनी से देवाल तक 20 किमी में 20 से अधिक जगह सड़कें टूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली आपदा...हरमनी से देवाल तक 20 किमी में 20 से अधिक जगह सड़कें टूटी
शुक्रवार रात्रि की बारिश ने थराली में सड़कों को जमकर नुकसान पहुंचाया। यहां मुख्य मार्ग सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा सहित स्टेट हाईवे थराली-देवाल कई जगह बंद हो गया। जो शनिवार रात्रि तक भी नहीं खुल पाए। हरमनी से देवाल तक करीब 20 किमी के दायरे में बारिश से 20 से अधिक जगह सड़कें तोड़ दी। जिससे लोग दिन भर जान जोखिम में रखकर आवागमन करते रहे। हालांकि शनिवार शाम तक प्रशासन ने हरमनी से थराली के लोअर बाजार तक सड़क खोल दी। लेकिन लोअर बाजार से देवाल तक अभी सड़क सुचारू होने पर समय लग सकता है। थराली के अपर बाजार से लोअर बाजार तक भूस्खलन होने से भारी मलबा आ गया। इस मलबे से यहां करीब 12 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद राड़ीबगड़ी वाली सड़क मंदिर के पास दो जगह मलबा आने से सड़क बंद है। यहां से राड़ीबगड़ तक करीब एक किमी सड़क ठीक है। लेकिन राड़ीबगड़ से चेपड़ों तक 8 से अधिक जगह सड़क बुरी तरह टूटी हैं। मलबे से दलदल और जगह जगह गदेरे पर उफान होने से खतरा बना है। चेपड़ों में सड़क खुलने में समय लग सकता है। जबकि इससे आगे देवाल तक भी नंदकेशरी, कोठी सहित कई जगह सड़क बंद है। वहीं थराली-ग्वालदम बंद होने से कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाली लाइफलाइन भी कई जगह बंद है। हालांकि सिमली से ग्वाललदम हाईवे मलतूरा, हरमनी गदेरा में भी मलबा आने से बंद था। हरमनी गदेरा सड़क में बहने से मानो सड़क नदी बन गई हो। जबकि कुलसारी में करीब दस मीटर हाईवे वाशआउट है। यहां पुरानी पुलिया से यातायात सुचारू किया गया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा, सहायक अभियंता जेके टम्टा,पीएमजीएसवाई के ईई प्रमोद गंगाड़ी का कहना है कि जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं। सड़कों को खोलने के प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिकता मुख्य मार्गों को खोलने की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।