करौली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर करणपुर डांग क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है। लगातार बारिश के चलते क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें- करणपुर–मंडरायल और करणपुर–बालेर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गई हैं, जिससे करीब 50 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है। हजारों लोग आवागमन ठप होने के कारण परेशानी झेल रहे हैं।
रविवार को हुई तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। करणपुर–कैलादेवी मार्ग पर स्थित करणपुर घाटी, जो पहले से ही जर्जर हालत में थी, पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। भारी बारिश से मिट्टी और चट्टानें सड़क पर आ गिरीं, जिससे तीन स्थानों पर सुरक्षा दीवारें ढह गईं। इससे करीब 10 घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। मजबूरी में लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम
बता दें कि करणपुर–मंडरायल और करणपुर–बालेर मार्ग पिछले तीन दिनों से बंद पड़े हैं। दोनों सड़कें अवरुद्ध होने से ग्रामीणों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर, समय रहते सड़क मार्गों की मरम्मत और सुरक्षा दीवारों का निर्माण नहीं किया गया तो हादसे की आशंका बनी रहेगी। लगातार बारिश से नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे राहत कार्यों में भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखने और अवरुद्ध मार्गों को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, फिलहाल बारिश रुकने तक हालात सुधरने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें:
बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें