सिरोही जिलेभर में बीती रात से हो रही बारिश का दौर रविवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से बनास नदी के साथ ही प्राकृतिक बहाव वाले नालों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। ऐसे में इन्हें पार करना या उतरना काफी जोखिमभरा साबित हो रहा है। रविवार को सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंचदेवल में इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला। यहां पानी के तेज बहाव के बीच रपट पार करने के प्रयास के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान रपट के दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश से रविवार को पंचदेवल रपट पर पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। इस दौरान एक ट्रैक्टर वहां आया और चालक ने बहाव को पार करने का प्रयास किया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे टोकते हुए बहाव में ट्रैक्टर नहीं उतारने की सलाह दी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और रपट पर ट्रैक्टर उतार दिया। ट्रैक्टर पानी में कुछ ही आगे बढ़ पाया था कि वह बीच में बंद हो गया।
इसके बाद चालक ने रपट के दूसरी ओर खड़े ग्रामीणों से मदद मांगी। ग्रामीणों ने गांव से दूसरा ट्रैक्टर बुलवाकर पानी के बहाव में फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। इसी बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर रपट से नीचे पलट गई और पानी के तेज बहाव में बहने लगी। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के दौरान इस रपट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें
माउंटआबू में सबसे ज्यादा, आबूरोड में सबसे कम बारिश
उधर, बीती रात से जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में माउंटआबू में 65 मिमी, शिवगंज में 57 मिमी, पिंडवाड़ा में 49 मिमी, देलदर में 36 मिमी, सिरोही में 25 मिमी, रेवदर में 20 मिमी और आबूरोड में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आबूरोड में तो बारिश रुकने के दौरान कई बार खुलकर धूप भी निकली।
ये भी पढ़ें:
उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम