Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
ambulance carrying a pregnant woman overturned due to arrival of a Nilgai, passersby helped and delivary
{"_id":"68ab185421e64c95850089b8","slug":"ambulance-carrying-a-pregnant-woman-overturned-due-to-the-arrival-of-a-nilgai-passersby-helped-and-the-delivary-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3322211-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: नीलगाय के आने से प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, गाड़ी में ही कराना पड़ी डिलीवरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: नीलगाय के आने से प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, गाड़ी में ही कराना पड़ी डिलीवरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 24 Aug 2025 10:05 PM IST
रविवार को जिले के आगर रोड पर गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए लेकर जा रही एम्बुलेंस नीलगाय सामने आने के कारण पलट गई। घटना के दौरान गर्भवती महिला की प्रसूति हो गई। दोनों को स्वस्थ देख राहगीरों ने तुरंत महिला और शिशु को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। फिलहाल, दोनों खतरे के बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटटीया तहसील के बिछड़ोद गांव निवासी 24 वर्षीय किरण बरगंड़ा को एम्बुलेंस प्रसूति के लिए घट्टिया स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी। साथ में आशा कार्यकर्ता व प्रसूता की मां भी मौजूद थे। इसी दौरान, नजरपुर-बिछड़ोद के बीच अचानक नीलगाय (घोड़ारोज) सामने आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से झटका लगने पर प्रसूता किरण की हालत बिगड़ गई। यह देख पलटी गाड़ी में आशा कार्यकर्ता ने उसकी प्रसूति कराई। इस दौरान, राहगीर जमा हो गए और उन्होंने दूसरे गाड़ी से प्रसूता और नवजात शिशु को घट्टिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉ. प्रियांक चौहान ने प्रसूता के पहुंचते ही प्रसूता व नवजात शिशु का उपचार किया। दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला की मां को चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद चरक हॉस्पिटल रेफर किया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य नहीं होने से प्रसूता व नवजात शिशु को भी मां के साथ चरक अस्पताल पहुंचाया।
एम्बुलेंस असंतुलित होकर पलट गई
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद से गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते मे अचानक नीलगाय आ जाने से एम्बुलेंस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में गर्भवती महिला की मौके पर ही डिलीवरी हो गई। आशा कार्यकर्ता की मदद से प्रसव कराया गया और बाद में राहगीरों की सहायता से प्रसूता और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया पहुंचाया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।