हरदा-हरदा नगर पालिका की परिषद में घंटाघर बाजार में पुरानी सब्जी मंडी में दुकानों को हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। यह सभी 80 दुकानदार घंटाघर बाजार में दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रास्ता बाघित कर रहे हैं। बाजार के अन्य व्यपारियों और आम नागरिकों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद आज नगरपालिका के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने अतिक्रमण दल के साथ मौके पर पहुंचकर 80 दुकानों को हटाकर उनकी दुकान की व्यवस्था दूसरे स्थान पर की है।
सीएमओ कमलेश पाटीदार ने कहा कि नगर पालिका ने बीते दिन एक प्रस्ताव पास किया था, जिसके बाद में पुरानी सब्जी मंडी को हटाने के फैसला किया गया था। नगर पालिका ने आज अपने अमले के साथ में पहुंचकर हटा के घंटाघर बाजार में स्थित पुरानी सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यहां जिस स्थान से दुकान हटाई गई हैं, वहां पार्किंग की सुविधा होगी ताकि जो बाजार में हर कहीं पर वहां खड़े हो जाते थे और जिस के चलते लोगों को बाजार में आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए नगर पालिका ने यह बड़ा फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें-
शिलांग में राजा की हत्या करने वालों की संख्या एक से ज्यादा, जैकेट की फोरेंसिक जांच
बनाई जाएगी वाहन पार्किंग
दुकान हटाने के बाद पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। इसी को लेकर आज करीब 80 दुकानों को हटाने का कार्रवाई की गई। उन्होंने जो दुकान लगती थी उनको अन्य जगह पर विस्तापित किया गया है और उनकों दुकानें आवंटित भी की हैं। नगरपालिका की ओर से जिन दुकानदारों को हटाया गया है। उन्हें 2016 में 66 दुकान 4/4 की आवंटित की गई थी, लेकिन इन दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित कर दिया था। जिससे लोगों के साथ ही अन्य व्यापारियों को दिक्कतें हो रही थीं। जिन दुकानदारों को हटाया गया है। उनकी व्यवस्था जतरा में की गई है। दुकानदारों के लिए 90 दुकानें आवंटित की गई हैं।