{"_id":"6842ba0840f0e4db66067dbb","slug":"video-mandi-citu-demands-government-should-appoint-animal-and-agriculture-friends-as-pashu-mitra-2025-06-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सीटू की मांग- पशु व कृषि सखियों को ही पशु मित्र लगाए सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सीटू की मांग- पशु व कृषि सखियों को ही पशु मित्र लगाए सरकार
मंडी जिले में वर्ष 2021 से कार्यरत 350 से अधिक पशु व कृषि सखियों/वर्करों ने मंडी में एडीएम मदन कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन भेजा। जिसका नेतृत्व सीटू जिला प्रधान भुपेन्द्र सिंह और पशु एवं सखी यूनियन की जिला प्रधान रुचिका ने किया। मांग पत्र में मांग की गई है कि सरकार अब जल्दी ही ग्राम पंचायतों में पशु मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में की है। सखी यूनियन की मांग है कि सरकार पशु मित्र भर्ती करने में वर्ष 2021 से कार्यरत महिला पशु सखियों को प्रथमिकता दे और उसके बाद यदि कहीं कोई स्थान खाली रह जाता है तब नई भर्ती की जाए। यूनियन प्रधान रुचिका ने बताया कि सभी पशु सखियां विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और अपने काम को पिछले पांच साल से बिना किसी फिक्स मासिक वेतन के पूरा कर रही हैं और सभी महिलाएं हैं। इसलिए सरकार को इन्ही को बतौर पशु मित्र लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही इस मांग बारे शिमला में मुख्यमंत्री से मिलेंगी। सीटू के जिला प्रधान भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि इन सभी ने आज सीटू से सबंधित होकर वयूनियन की जिला कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें गोपालपुर की रुचिका को प्रधान गोहर की भावना को उप प्रधान मंडी सदर की बबिता चौहान को सचिव सिराज की हिमेश कुमारी को सह सचिव तथा गोपालपुर की राजकुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। गीता,रीना, गुड्डी, सरोज, नर्वदा, कृष्णा, हंसा, रीता, छम्मा, हीरामनी, अति देवी, जिनूं भारती, लक्षी और दुर्गा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।