Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
In Bhiwani, the team of Chief Minister's Flying Squad raided the Municipal Council office, four employees were absent
{"_id":"6842b7ecf32d8db787095540","slug":"video-in-bhiwani-the-team-of-chief-ministers-flying-squad-raided-the-municipal-council-office-four-employees-were-absent-2025-06-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में छापामारा, चार कर्मचारी गैर हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में छापामारा, चार कर्मचारी गैर हाजिर
रेलवे रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापामारा। छापामारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने नप कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर जांचा। इस दौरान चार कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जो छापा की भनक लगने के बाद काफी देर बाद में कार्यालय भी पहुंच गए। सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में पीआईडी, सीएम विंडो, जनसंवाए और बिल्डिंग प्लान के तहत नक्शा की फाइलों से जुड़ा रिकॉर्ड भी खंगाला। इस दौरान नप कार्यालय में लंबित फाइलों के ढेर लगे मिले। नप भिवानी में पीआईडी की 917, सीएम विंडो की 289, जनसंवाद की 76, बिल्डिंग प्लान के तहत भवन निर्माण नक्शा की 703 फाइलें लंबित मिली। जिस पर नप अधिकारियों को जल्द से जल्द इन मामलों के निपटान कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक के राजबीर सिंह, जिला गुप्तचर विभाग कार्यालय के इंचार्ज सुनील कुमार की टीम ने शुक्रवार सुबह नौ बजे रेलवे रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में छापामारा। इस दौरान टीम ने सबसे पहले कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्ट्रर जांचा। जिसके उपरांत चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। वहीं नप कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में सीएम फ्लाइंग ने लंबित शिकायतों के साथ आम जनता के कामों को लेकर रिकॉर्ड भी खंगाला।
जांच के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के सामने आया कि नप कार्यालय में पीआईडी से लेकर लोगों की जनसंवाद, सीएम विंडो से लेकर भवन निर्माण नक्शा फाइलों के ढेर लगे हैं, जिन पर कई महीनों से अधिकारियों ने कोई काम तक नहीं किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।