कटनी पुलिस ने जिले की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे कुख्यात लुटेरे और फरार इनामी आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार यह अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में कटनी लौटा था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में फंस गया। आरोपी के पास से लोडेड देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सक्रिय और आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत राहुल बिहारी को पकड़ा गया है, जो कटनी के बहुचर्चित लूटकांड का मुख्य आरोपी था।
ये भी पढ़ें-
नादी गांव में दंपती की संदिग्ध मौत, घर के बेडरूम में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका
12 जून 2025 को कोतवाली क्षेत्र की राधाबाई मार्केट में गोपाल गिफ्ट स्टोर के संचालक से चाकू की नोक पर दस हजार रुपये लूटे गए थे। इस मामले में उसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि राहुल घटना के दिन से फरार था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों ने इंदौर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक दबिश दी। तकनीकी टीम ने लगातार आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और पता चला कि फरारी के दौरान वह नेपाल तक भागा रहा। जांच में यह भी सामने आया कि राहुल विदेशी नंबर की सिम का इस्तेमाल कर रहा था और उसे कटनी शहर से आर्थिक मदद मिल रही थी।
14 सितंबर को सूचना मिली कि आरोपी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-5 के पास छिपा हुआ है और बाहर भागने की तैयारी में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी पर अब आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। कटनी पुलिस के मुताबिक जिले विभिन्न थानों में आरोपी के खिलाफ 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फरारी के दौरान उसे किसने आर्थिक और भौतिक सहयोग दिया।