खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र के भिलाईखेड़ा में लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने जंगलों को काटकर कब्जा कर रखा था। जिसके बाद इन अतिक्रमणकारियों पर वन अमले ने कुछ माह पहले बेदखली की कार्रवाई की थी, जोकि पथराव होने के चलते स्थगित कर दी गयी थी, लेकिन एक बार फिर से बीते दो दिनों तक वन अमले ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 180 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
वहीं इसको लेकर खंडवा डीएफओ राकेश डामोर के अनुसार साल 2019-20 में यहां बड़े पैमाने पर जंगलों की कटाई कर अतिक्रमण किया गया था। जिसको लेकर कई बार कार्रवाई तो की गई लेकिन पूरी तरह से सफल नही हो पाए थे। हालांकि अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर सफल कार्रवाई की गई है। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया था, जिन्हें पकड़ कर जेल भिजवाया गया है और उस भूमि में बीज डालकर फिर से पेड़ लगाकर जंगल को हराभरा करने की कोशिश की गई है।
पढ़ें: आंबेडकर मूर्ति विवाद: ग्वालियर के निरावली हाइवे पॉइंट पर हुई महापंचायत, भीम आर्मी बोली 'हर हाल में लगेगी'
खंडवा के भिलाईखेड़ा में जंगलों से अतिक्रमण कारियों की बेदखली की बड़ी कार्रवाई की गयी है, जिसमें करीब 25 से अधिक जेसीबी और 650 से अधिक का अमला ड्रोन कैमरों की निगरानी और हथियारों के साथ मौके पर मौजूद रहा। हालांकि इस बीच कुछ अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन के इस संयुक्त दल पर पथराव कर हमला करने की कोशिश भी की। लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उनके हमले को नाकाम करते हुए 11 अतिक्रमण कारियों को भी हिरासत में लिया है।
इसके बाद दो दिन तक लगातार की गई इस बेदखली की कार्रवाई में करीब 7 से 8 सालों से जमे अतिक्रमणकारियों को मौके से खदेड़ दिया गया और 180 हेक्टेयर की इस पूरी वन भूमि को उनके कब्जे से मुक्त करा कर, वहां जेसीबी मशीनों से गड्ढे करते हुए वर्षा ऋतु से पहले बीज बोकर फिर से जंगल को हरा-भरा बनाने की पहल कर दी गई है।