जालौर के जालौर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। हादसा आहोर थाना क्षेत्र के चरली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-325 पर हुआ, जब रामदेवरा दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान कार और सामने से आ रही जीप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मदद के लिए जुट गए।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी तूफान कार कोलीवाड़ा गांव से दर्शन के लिए रामदेवरा रवाना हुई थी। जब यह गाड़ी चरली गांव के पास पहुंची, तभी अचानक सामने से एक सांड आ गया। ड्राइवर ने सांड को बचाने की कोशिश की, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गई और सामने से आ रही जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग अंदर फंस गए।
ये भी पढ़ें: Barmer News: पुरानी रंजिश को लेकर बेखौफ बदमाशों ने स्कॉर्पियो में की तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान उम्मेदपुर के मोरू गांव निवासी पूरणसिंह पुत्र जबरसिंह, जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव, रखमादेवी पत्नी मनासाराम मेघवाल और शारदा पत्नी डूगरदास के रूप में हुई है। घायलों में 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को आहोर के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रैफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही आहोर थानाधिकारी करण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया और अब हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।