मध्यप्रदेश की कटनी GRP पुलिस ने चलती ट्रेन से बेशकीमती समानों की चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। इसके कब्जे से दो लाख के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। 14 हजार कीमत का चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाला सहआरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी की रात चित्रकूट धाम, कर्बी निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ ट्रेन क्रमांक 18204 बेतवा एक्सप्रेस से अपने घर उत्तरप्रदेश के कर्बी से रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी झुकेही और अमदरा स्टेशन के आउटर में ट्रेन की गति धीमी होते ही शातिर बदमाश ने चलती ट्रेन के B6 कोच में घुसकर बर्थ नंबर 17, 18, 19 और 20 में परिजनों के साथ लेटे राजेश कुमार की पत्नी का पर्स लेकर भाग निकला। चलती ट्रेन में हुई चोरी से पूरे ट्रेन में हड़कंप मच गया और पीड़ितों ने मामले की शिकायत कटनी GRP थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई थी और मामले को जांच में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों गहराता गया सोनम पर पुलिस को शक, पांच बिंदुओं में समझें वो बातें जिसने कसा शिकंजा
GRP TI एलपी कश्यप ने बताया कि फरियादी राजेश कुमार की शिकायत कर दर्ज हुई FIR की जांच दौरान दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी अजय कोल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया है। इसके बाद GRP की टीम ने चोरी गए सोने की चैन, मंगलसूत्र, 4 अंगूठी सहित मोबाइल को दूसरे से जब्त किया है। वहीं मुख्य आरोपी अजय कोल और 14 हजार कीमती चोरी का मोबाइल खरीदने वाली सुमन को सहआरोपी बनाने हुए गिरफ्तार किया है। जब्त हुए सोने के जेवरात और मोबाइल की कीमत मिलाकर दो लाख 14 हजार कीमत का आंका गया। फिलहाल दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Next Article
Followed