उज्जैन के सबसे व्यस्ततम चामुंडा माता चौराहे पर मंगलवार सुबह 6:15 बजे एक बस पीछे की ओर से मंदिर की तरफ बढ़ी और पहले उसने एक स्कूल वाहन, फिर एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद वह मंदिर के साइन बोर्ड और हार-फूल की दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि यह दुर्घटना सुबह हुई। अगर, यह दोपहर या शाम के समय होती तो इसमें जनहानि भी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महादेव बी. यादव की बस क्रमांक एमपी 13 जेड एम 9945, ड्राइवर की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसी। बस ने पहले एक स्कूल वाहन क्रमांक एमपी 41 जेड डी 3429 और ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद यह बस मंदिर के साइन बोर्ड और बाहर की दुकानों से जा टकराई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस ड्राइवर गाड़ी चालू छोड़कर चला गया था, जबकि क्लीनर गाड़ी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान रिवर्स गियर लग गया और बस अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसी। मंदिर के साइन बोर्ड और बाहर की दुकानों को इस घटना से भारी नुकसान पहुंचा है। बस मालिक और पुलिस मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त हुई सामग्री को फिर से सही करवाने की बात कही गई है। इस मामले की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है।
कितना व्यस्त है यह चौराहा
यह चौराहा शहर का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां सुबह से लेकर देर रात तक भारी भीड़ रहती है। चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल होने के साथ ही माता मंदिर भी है, जिसके कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस चौराहे पर नजर आते हैं। यह तो गनीमत रही कि यह घटना सुबह 6:15 बजे हुई। अगर यह दोपहर या शाम के समय घटित होती, तो इसमें किसी की जान भी जा सकती थी, क्योंकि घटना मंदिर के सामने हुई है, जहां पर भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के साथ-साथ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।



