Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Rewari police arrested four accused in Birendra murder case, seven cases are registered against Rahul
{"_id":"6847f3679071c9f2410cef3e","slug":"video-rewari-police-arrested-four-accused-in-birendra-murder-case-seven-cases-are-registered-against-rahul-2025-06-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी पुलिस ने बीरेंद्र हत्याकांड में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, राहुल पर हैं सात मामले दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी पुलिस ने बीरेंद्र हत्याकांड में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, राहुल पर हैं सात मामले दर्ज
भाकली गांव में फौजी पवन के पिता बीरेंद्र की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें राहुल उर्फ सीडी, दीपक, विनय व कुलदीप को शामिल हैं। डीएसपी विद्यानंद ने बताया कि भाकली में हुए हत्याकांड में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिनमें से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में से दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। राहुल उर्फ सीडी पर सात और कुलदीप पर भी एक केस दर्ज है। रविवार देर रात गांव भाकली में 2 भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर फौजी पवन के पिता बीरेंद्र की गोली मारकर हत्या की दथी।
बीरेंद्र रविवार की रात बेटे को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर लौट रहा था। इस दौरान हमलावर पीछा करते हुए घर पहुंच गए थे। उन्होंने बीरेंद्र को गोली मारने के बाद सिर पर कुल्हाड़ी से दो-तीन वार किए थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया था।
3 महीने पहले शुरू हुआ था विवाद:
बीरेंद्र ने 3 महीने पहले पड़ोस में रहने वाले दीपक को शादी में डांस करने से रोका था। यहीं से विवाद शुरू हुआ था। अगले दिन दीपक ने अपने भाई भरत उर्फ राहुल के साथ मिलकर बीरेंद्र के साथ मारपीट की। बीरेंद्र ने कोसली थाना में इसका मुकदमा दर्ज करवाया था। 8 जून को कुआं पूजन में भी दोनों का आपस में झगड़ा हुआ था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।