Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Himachal Pradesh Governor along wife reached shelter Baba Mahakal, first paid obeisance Mahakal Nandi ji
{"_id":"68465fdfa3b8cf75410276af","slug":"himachal-pradesh-governor-along-wife-reached-shelter-baba-mahakal-first-paid-obeisance-mahakal-nandi-ji-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3040623-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: पत्नी संग बाबा महाकाल की शरण मे पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, नंदी के कानों में कही मनोकामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: पत्नी संग बाबा महाकाल की शरण मे पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, नंदी के कानों में कही मनोकामना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 09 Jun 2025 10:18 PM IST
Link Copied
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला आज धर्मपत्नी जानकी शुक्ला के साथ उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। शुक्ला ने पहले बाबा महाकाल और उसके बाद नंदी जी को प्रणाम कर उनके कानों में अपनी मनोकामना कही।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। जहां उन्होंने सपत्नीक चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद नंदी जी का पूजन अर्चन किया और उनके कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
इस दौरान पूजन पुजारी महेश शर्मा द्वारा सपन्न करवाया गया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा उप प्रशासक एस.एन.सोनी, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने राज्यपाल शुक्ला का स्वागत व सत्कार किया।
केंद्रीय मंत्री से लेकर इन पदों पर रह चुके हैं शिव प्रताप शुक्ला
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। शिव प्रताप शुक्ला मूल रूप से गोरखपुर के खजनी के रुद्रपुर के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में लखनऊ तथा दिल्ली में निवास करते हैं। शहर विधानसभा से चार बार विधायक और तीन बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। शिवप्रताप शुक्ल राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी सियासी सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरा कर शुरू किया। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी देखे। शुक्ला को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकारों में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्हें 1996-1998 में भारतीय जनता पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के तहत मायावती और कल्याण सिंह की अल्पकालिक गठबंधन सरकार और बाद में ग्रामीण विकास मंत्री के लिए कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया था।
राज्यपाल ने किया बाबा महाकाल के दर्शन।- फोटो : credit
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।