{"_id":"6846bf978cb243244602ee7a","slug":"video-hamirpur-naveen-sharma-said-vidya-kendra-will-nurture-the-hidden-talent-in-rural-areas-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: नवीन शर्मा बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को संवारेंगे विद्या केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: नवीन शर्मा बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को संवारेंगे विद्या केंद्र
सर्वजनकल्याण सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये डिडवीं टिक्कर पंचायत के टिक्कर गांव में विद्या केंद्र का शुभारंभ किया। "विद्या केंद्र" का शुभारंभ शिक्षाविद सेवानिवृत प्रधानाचार्य व पूर्व में भाजपा मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष रहे बलदेव धीमान ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य व व्यापार मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष रहे सुशील कुमार सोनी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बलदेव धीमान ने सर्वजन कल्याण सभा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल के उपरांत पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है जिससे ग्रामीण बच्चे कहीं न कहीं उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वजनकल्याण सभा द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जा रहा है। सुशील कुमार सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए यह बहुत ही अच्छा काम सर्वजनकल्याण सभा द्वारा शुरू किया जा रहा है जिससे बच्चे का मानसिक विकास होगा और बच्चों का अच्छा भविष्य बनेगा। सर्वजनकल्याण सभा के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि हमारे गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परंतु उनको निखारने व सही दिशा में चलाने के लिए सही कदम उठाने की ज़रूरत है इसी कड़ी में आज विद्या केंद्र का शुभारंभ डिडवीं टिक्कर पंचायत के टिक्कर गांव में किया गया। नवीन शर्मा ने कहा कि विद्या केंद्र में कक्षा छठी से ले कर बाहरवीं कक्षा तक के तीस से अधिक बच्चों को स्कूल के उपरांत उनके ही गांव में निशुल्क पढ़ाया जाएगा। नवीन शर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता बच्चों को होती है जो पढ़ाई के साथ साथ विद्या केंद्र में बच्चों को दिया जाएगा। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल , रवि दत्त शर्मा,एडवोकेट विजय शर्मा, कुशल पटियाल, महामंत्री अश्वनी शर्मा, सचिव संतोष ठाकुर, स्थानीय पंचायत के प्रधान कुलवीर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, रिटायर्ड डप्टी डायरेक्टर प्रकाश चंद ,देवाशीष सहित स्थानीय लोग व बच्चे उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।