विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष पूजन-अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह 4 बजे पट खुलते ही पंचामृत से भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा को सूर्य, चंद्र और त्रिपुंड से मस्तक पर श्रृंगारित किया गया। विशेष श्रृंगार में डमरू की माला और नवीन मुकुट भी अर्पित किया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस दिव्य आरती के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया और मंदिर परिसर 'जय श्री महाकाल' के उद्घोष से गूंज उठा। महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई और कपूर आरती के साथ भोग अर्पित किया गया।
भक्ति में लीन दिखीं संयुक्त सचिव प्राची पांडेय
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव प्राची पांडेय ने भी अपने उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने चांदी द्वार से दर्शन करने के बाद नंदी हॉल में पहुंचकर बाबा की आराधना की। दर्शन के बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
यह खबर भी पढ़ें: शिलांग की खाई में मिला जैकेट सोनम का, स्कूटर की डिक्की में रखा था
आईएएस अधिकारी प्राची पांडेय ने बाबा के दर्शन को अपने जीवन का सौभाग्य बताया और मंदिर की दर्शन व्यवस्था की सराहना की। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने उनका स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किया।