गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर रविवार को कोटा रेल मंडल पर देखने को मिला। कोटा से होकर गुजरने वाली और रवाना होने वाली ट्रेन घंटों देरी से निकलीं। तो वहीं पहले ही कोटा से निकल चुकी ट्रेनों को भी सवाई माधोपुर और अन्य स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के नजदीक पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और धरना देकर मथुरा से सवाई माधोपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा रेल मंडल में फतेहसिंहपुरा और और उमरिया के बीच में 300 से अधिक लोग रेलवे ट्रैक पर पर आ गए थे और ट्रैक को 2 घंटे तक जाम कर दिया। ऐसे में बड़ी घटना न हो इसको देखते हुए ओवरहेड इक्विपमेंट यानी OHE विद्युत लाइन की सप्लाई रोक दी गई। इस दौरान ट्रेनों की गति को भी कम किया था। हालांकि ट्रेनों में सवार यात्रियों को किसी तरह की परेशानी की जानकारी सामने नहीं आई।
ये भी पढ़ें-
पहले मारी टक्कर, फिर घायल को घसीटकर सड़क किनारे छोड़कर चला गया बस चालक, तड़प-तड़प कर मौत
दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक कोटा से दिल्ली और दिल्ली से कोटा आने वाली ट्रेनों को सवाई माधोपुर और नजदीकी स्टेशन पर रोका गया। वहीं बयाना से शाम 5 से 7 बजे के बीच गुजरने वाली गाड़ियों की गति कम की गई। सीनियर डीसीएम सौरभ जैन का कहना है कि संघर्ष समिति के फैसले पर कोटा रेल मंडल पहले से ही नजर बनाए हुए था। रेलवे ने ट्रैक के अवरुद्ध होने को लेकर पहले से ही प्लान बनाया लिया था। हालांकि ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने या कैंसिल करने की जरूरत नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें-
गुर्जर महापंचायत में दो फाड़, दो घंटे बाद माना नाराज युवा गुट, शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन
ये ट्रेन हुई प्रभावित
गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक करीब 2 घंटे तक जाम रहा जिसकी वजह से ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोका गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 20653 तिरुवंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोक दिया गया है। ट्रेन नंबर 19109 कोटा-मथुरा एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोका गया है। ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को कोटा में रोका गया।ट्रेन नंबर 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा से 50 मिनट देरी से रवाना किया। वहीं कोटा से पटना और देहरादून जा रही ट्रेन भी घंटों देरी से कोटा से रवाना हुई।