{"_id":"6846ba1a8cb243244602ee60","slug":"video-all-the-properties-of-haryana-gurudwara-prabandhak-committee-will-be-inspected-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सभी प्रॉपर्टियाें का होगा निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सभी प्रॉपर्टियाें का होगा निरीक्षण
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कमेटी की सभी प्रॉपर्टियाें का निरीक्षण करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही गुरु घर की गुल्लक को लेकर भी ड्यूटी लगा दी गई है। झींडा प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनने के बाद सोमवार को डोगरा गेट स्थित नीम साहिब गुरुद्वारा में पहली बार पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की सभी कॉर्मिशियल जगह पर निर्माण करने पर चर्चा की गई है। इसके साथ ही खेती की भूमि के प्रयोग को लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की जरूरत के अनुसार जिले के श्रद्धालुओं को भी सहूलियत देने के लिए फैसला लिया जाएगा। कैथल में प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की जो भी मांग होगी। उसे पूरा करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यहां पर भी एक बड़ा प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस सभी संगत से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा। झींडा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में गुरुद्वारा की जमीन पर एक-एक बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण करवाया जाएगा। चाहे यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार के अधीन हो या राष्ट्रीय स्तर की। इसे पूरा करवाने के लिए प्रबंधक कमेटी सरकार से मांग करेगी। इस मौके पर गुरविंद्र सिंह, अंग्रेजी सिंह गुराया, मेजर सिंह गुहला, बलदेव सिंह खालसा, साहब सिंह, तेजेंद्र सिंह शाहपुर आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।