कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र से पुलिस कस्टडी में फरार हुए आरोपी कोदू लाल पटेल को पुलिस ने 31 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हो गया था। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस महकमे को लगी, हड़कंप मच गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चार विशेष टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर रवाना किया। पुलिस के अनुसार, कोदू लाल पटेल पर एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
पढ़ें: मढ़ई क्षेत्र में टाइगर फैमिली को देख रोमांचित हुए पर्यटक, कैमरे में कैद किए अद्भुत नजारे
शनिवार रात कांबिंग गश्त के दौरान बड़वारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के अनुसार, रात लगभग 3 बजे आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इस पर बड़वारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 262 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
एसपी विश्वकर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने सुबह लगभग 10 बजे आरोपी को लालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।