Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Questions being raised statue Tripurpur Sanhar covered Mahakal Lok, damaged due strong wind maintenance going
{"_id":"6846bafc3af336fa760b5b02","slug":"questions-being-raised-statue-tripurpur-sanhar-covered-mahakal-lok-damaged-due-strong-wind-maintenance-going-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3040874-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: महाकाल लोक में त्रिपुरापुर संहार की प्रतिमा टूटी या चल रहा मेंटेनेंस? आखिर क्यों की कवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: महाकाल लोक में त्रिपुरापुर संहार की प्रतिमा टूटी या चल रहा मेंटेनेंस? आखिर क्यों की कवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 09 Jun 2025 05:11 PM IST
Link Copied
29 मई 2023 को महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषि की छह प्रतिमाएं तेज हवा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिस पर जमकर बवाल मचा था। यह मामला पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में कई दिनों तक सुर्खियों में बना हुआ था। लेकिन महाकाल लोक में पिछले चार दिनों से ढंकी हुई त्रिपुरा सुरसंहार की एक प्रतिमा इन दिनों फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे पर्दे से ढंककर रखा गया है। स्मार्ट सिटी की जिम्मेदार इस प्रतिमा के मेंटेनेंस की बात कर रहे हैं जबकि शहर भर में यह चर्चा बनी हुई है कि 6 जून 2025 को आई तेज आंधी के कारण प्रतिमा का छत्र और मूर्ति का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल महालोक के धनुष द्वार प्रवेश मार्ग के सामने फूड जोन के समीप भगवान शिव की त्रिपुरासुर संहार की बड़ी प्रतिमा लगी हुई है। इसमें भगवान शिव रथ पर सवार होकर धनुष हाथ में लेकर असुर का वध करते हुए दर्शाया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार 6 जून 2025 को दोपहर में तेज हवा चलने के कारण मूर्ति के रथ में लगा छत्र और मूर्ति का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी जानकारी मंदिर के कंट्रोल रूम को भी थी। लेकिन इसके बाद मंदिर प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ मूर्ति को पर्दा लगाकर ढंक दिया गया है।
स्मार्ट सिटी सीईओ बोले- चल रहा मेंटेनेंस का कार्य
चार दिनों से प्रतिमा के आसपास बैरिकेड्स लगाकर यहां किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। याद रहे कि महाकाल महालोक में लगी प्रतिमाओं का रखरखाव स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जाता है। स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि महाकाल लोक में सभी प्रतिमाओं का मेंटेनेंस किया जा रहा है। कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ मैं दिखावा लेता हूं।
सप्तऋषि की पत्थर की मूर्तियां भी हो रही तैयार
महाकाल महालोक मे सप्त ऋषि की सात मूर्तियां करीब 2.50 करोड़ की लागत से तैयार करने का काम ओडिशा के कलाकारों ने शुरू कर दिया है। बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थरों से बनने वाली एक मूर्ति की कीमत 35 लाख रुपए बताई गई। पत्थर से बनने वाली मूर्ति 15 फीट उंची, 10 फीट चौड़ी, 4.5 फीट मोटी रहेगी। पहले फेज में सप्तऋषि की मूर्तियां बनाई जा रही है। इसके बाद बाकी मूर्तियों को भी बदला जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।