सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों को हाल ही में दुर्लभ और बेहद आकर्षक दृश्य देखने को मिला। यहां जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक ही स्थान पर बाघों के पूरे परिवार को देखा, जिससे वे बेहद रोमांचित हो उठे।
यह दृश्य मढ़ई क्षेत्र के एक तालाब के किनारे नजर आया, जहां एक साथ पांच टाइगर दिखाई दिए। वायरल हो रहे वीडियो में एक टाइगर आराम करता नजर आ रहा है, दो टाइगर पानी पीते दिख रहे हैं, जबकि एक टाइगर तालाब के पानी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दो अन्य टाइगर तालाब के किनारे खड़े हुए नजर आते हैं। पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि यह दृश्य मढ़ई क्षेत्र का ही है। उन्होंने कहा कि रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघों सहित अन्य वन्यजीवों को देखने के अधिक मौके मिल रहे हैं। यह क्षेत्र अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनता जा रहा है।
इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, विशेषकर मुंबई, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों से। यहां का मौसम भी इन दिनों बेहद सुहावना है और चारों ओर हरियाली छाई हुई है, जिससे पूरे रिजर्व की खूबसूरती और भी बढ़ गई है।
पढ़ें: 25 JCB और 700 कर्मियों के संयुक्त दल ने जंगलों से वन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, 11 हिरासत में लिए गए
मढ़ई और चूरना रेंज में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। दोनों क्षेत्रों में बाघों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं, ताकि उन्हें एक सुरक्षित और रोमांचक अनुभव मिल सके। यह दृश्य न केवल सतपुड़ा के जंगलों की सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि बाघों की जीवनशैली की एक दुर्लभ झलक भी प्रस्तुत करता है, जो अब लोगों को इस क्षेत्र की ओर और अधिक आकर्षित कर रही है।