Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Sonebhadra News
›
Electricity consumers created ruckus in Sonbhadra demonstrated in front of NTPC welcome gate expressed anger over power cuts
{"_id":"684849b4520a7f09c105fe9b","slug":"video-electricity-consumers-created-ruckus-in-sonbhadra-demonstrated-in-front-of-ntpc-welcome-gate-expressed-anger-over-power-cuts-2025-06-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में बिजली उपभोक्ताओं का हंगामा, एनटीपीसी के स्वागत गेट के सामने प्रदर्शन, बिजली कटौती पर फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में बिजली उपभोक्ताओं का हंगामा, एनटीपीसी के स्वागत गेट के सामने प्रदर्शन, बिजली कटौती पर फूटा गुस्सा
पिछले दस दिनों से बेतहाशा कटौती का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं का सब्र मंगलवार काे टूट गया। सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता सड़क पर उतरे और एनटीपीसी रिहंद के स्वागत गेट पर हंगामा मचाया। गेट के सामने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ जाम शाम छह बजे तक जारी रहा।
बीजपुर बाजार सहित शांति नगर,मोटर गैरेज, राय कालोनी में एनटीपीसी के माध्यम से बिजली आपूर्ति होती है। इसके लिए 1000 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया, लेकिन ओवरलोड के कारण आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। विरोध पर 1000 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, बावजूद बिजली न मिलने पर मंगलवार को उपभोक्ता भड़क उठे। चिलचिलाती धूप और उमस के बीच गर्मी से बेहाल महिला, पुरुष और बच्चे सड़क पर उतर गए। एनटीपीसी के स्वागत गेट पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। सीआईएसएफ कर्मियों ने गेट पर ताला बंद कर लोगों को बाहर रोका तो वह सड़क पर बैठ गए। महिलाओं ने बताया कि हम लोग पीने के पानी के लिए बूंद बूंद को तरस गए हैं। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सीमा पटेल, पुष्पा, चंद्रवती देवी, मानती देवी, बिंदु देवी, देवकली देवी, बिभुलिया, प्रतिमा, गुना, ऊषा देवी, स्वाति शर्मा, मंजू शर्मा, अनुराधा आदि का कहना था कि प्रबंधन के ढुलमुल रवैए से उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही। प्रचंड गर्मी में 10 दिनों से नींद भूख हराम हो गया है। गर्मी में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। घरों में पानी की किल्लत हो गई है। सीमा पटेल ने कहा की जब तक 24 घंटे बिजली हम सब ग्रामीणों को नहीं मिलेगा तब तक हम लोग गेट पर बैठे रहेंगे। शाम करीब छह बजे एनटीपीसी जीएम संजय असाठी, अपर महाप्रबंधक बृज किशोर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।