{"_id":"6963dd6f2103157f7f0b011a","slug":"villagers-took-out-a-foot-march-against-ntpc-rihand-management-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-140279-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला पैदल मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला पैदल मार्च
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के बीजपुर, डोडहर, सिरसोती सहित अन्य गांवो से विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं केे समाधान के लिए रविवार को डोडहर गेट से लेकर बीजपुर एनटीपीसी स्वागत गेट तक पैदल मार्च निकाला गया।
पैदल मार्च में क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हुए। एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के खिलाफ युवा जनकल्याण सेवा संस्था के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी की। डोडहर से निकला पैदल मार्च बीजपुर बाजार तक पहुंचा। ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख मान सिंह को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। बताया कि डोडहर गांव के एनटीपीसी मुख्य द्वार को बंद करने से विस्थापित परिवारों का अस्पताल, बैंक और स्कूल जाना दूभर हो गया है।
चिमनियों से निकलने वाले धुएं के कारण क्षेत्र का एक्यूआई 350-400 पहुंच गया है। ग्रामीणों ने तत्काल एफजीडी तकनीक लगाने की मांग की। डोडहर-बीजपुर-सिरसोती मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एनटीपीसी प्रबंधन पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता न देने और 60:40 के नियोजन अनुपात का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। मांग की कि बीते 10 वर्षों में खर्च की गई सीएसआर निधि का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए।
बिजली की अघोषित कटौती, खेल के मैदान का अभाव और उच्च शिक्षा डिग्री कॉलेज की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख मान सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों और प्रबंधन के समक्ष मजबूती से बात रखेंगे। ताकि स्थानीय जनता को उनके हक की सुविधाएं मिल सकें।
Trending Videos
पैदल मार्च में क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हुए। एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन के खिलाफ युवा जनकल्याण सेवा संस्था के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी की। डोडहर से निकला पैदल मार्च बीजपुर बाजार तक पहुंचा। ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख मान सिंह को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। बताया कि डोडहर गांव के एनटीपीसी मुख्य द्वार को बंद करने से विस्थापित परिवारों का अस्पताल, बैंक और स्कूल जाना दूभर हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिमनियों से निकलने वाले धुएं के कारण क्षेत्र का एक्यूआई 350-400 पहुंच गया है। ग्रामीणों ने तत्काल एफजीडी तकनीक लगाने की मांग की। डोडहर-बीजपुर-सिरसोती मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एनटीपीसी प्रबंधन पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता न देने और 60:40 के नियोजन अनुपात का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। मांग की कि बीते 10 वर्षों में खर्च की गई सीएसआर निधि का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए।
बिजली की अघोषित कटौती, खेल के मैदान का अभाव और उच्च शिक्षा डिग्री कॉलेज की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख मान सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों और प्रबंधन के समक्ष मजबूती से बात रखेंगे। ताकि स्थानीय जनता को उनके हक की सुविधाएं मिल सकें।