{"_id":"6963dd35de5c611b420cb629","slug":"only-two-out-of-3000-policemen-have-a-moustache-and-they-pay-for-it-themselves-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-140254-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: 3 हजार में से दो पुलिसकर्मी ही रखते हैं मूंछ, खुद के खर्च से देते हैं ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: 3 हजार में से दो पुलिसकर्मी ही रखते हैं मूंछ, खुद के खर्च से देते हैं ताव
विज्ञापन
विज्ञापन
अच्छी मूंछे पुलिसकर्मियों की पहचान होती हैं। पुलिस महकमे में लंबे समय तक इसकी परंपरा भी रही है। बदलते दौर में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखना पसंद नहीं है।
विभाग में अब उनकी संख्या गिनी-चुनी हो गई है। शौक और परंपरा दोनों बरकरार रहे, इसके लिए योगी सरकार ने वर्ष 2019 में 50 रुपये मासिक मूंछ भत्ते को बढ़ाकर 250 कर दिया है। इसके बावजूद जिले में मूंछ रखने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ी।
जिले में 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। जिले में प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला नागेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक मांची भैया एसपी सिंह ही मूंछ रखते हैं। ये भी मूंछ को ताव देने के लिए भत्ते नहीं लेते हैं।
खुद के ही खर्च से मूंछ को ताव देते हैं। जिले में एक भी पुलिसकर्मी ने मूंछ पर ताव देने के लिए भत्ते के लिए आवेदन नहीं किया है। देश में मूंछों को रखने की परंपरा ब्रिटिश काल से ही चली आ रही है।
Trending Videos
विभाग में अब उनकी संख्या गिनी-चुनी हो गई है। शौक और परंपरा दोनों बरकरार रहे, इसके लिए योगी सरकार ने वर्ष 2019 में 50 रुपये मासिक मूंछ भत्ते को बढ़ाकर 250 कर दिया है। इसके बावजूद जिले में मूंछ रखने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। जिले में प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला नागेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक मांची भैया एसपी सिंह ही मूंछ रखते हैं। ये भी मूंछ को ताव देने के लिए भत्ते नहीं लेते हैं।
खुद के ही खर्च से मूंछ को ताव देते हैं। जिले में एक भी पुलिसकर्मी ने मूंछ पर ताव देने के लिए भत्ते के लिए आवेदन नहीं किया है। देश में मूंछों को रखने की परंपरा ब्रिटिश काल से ही चली आ रही है।