भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक अवैध खदान के ढहने से दो मजदूरों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनगर ग्राम पंचायत लुहारीकलां में हुआ, जहां अवैध खनन के दौरान खदान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस घटना ने न केवल दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि जिले में अवैध खनन और प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब किशन कालबेलिया और मुकेश कालबेलिया सहित कई मजदूर लुहारीकलां में एक खदान में काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक खदान का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में दोनों मजदूर दब गए। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकालने की कोशिश शुरू की। हालांकि दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: सड़क पर गाड़ी रोककर लोगों को बीयर और चखना बांटने लगे युवक, सोशल मीडिया से सामने आया वीडियो; जानें
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा और डिप्टी नरेंद्र पारीक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य को तेज करने के लिए एलएनटी मशीन की मदद ली गई और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तहसीलदार रवि मीणा को भी घटनास्थल पर तलब किया गया और स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह खदान वैध थी या अवैध, जिससे उनकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।
यह हादसा पिछले पांच दिनों में जिले में खदान से संबंधित दूसरा बड़ा हादसा है, जिसने खनिज और राजस्व विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जहाजपुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा है और इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आंख मूंदकर अवैध खनन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। इस हादसे को प्रशासन की लापरवाही का परिणाम बताते हुए लोग आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए और खदान संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: सड़क पर गाड़ी रोककर लोगों को बीयर और चखना बांटने लगे युवक, सोशल मीडिया से सामने आया वीडियो; जानें
हादसे की खबर मिलते ही जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने उनसे भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते अवैध खनन पर कार्रवाई की गई होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।