{"_id":"684806de34b468f847035d38","slug":"video-spread-smile-foundation-in-sonipat-enhanced-the-talent-of-children-through-play-2025-06-10-1749550814","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन ने खेल-खेल में निखारी बच्चों की प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन ने खेल-खेल में निखारी बच्चों की प्रतिभा
स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा साहिब में चल रहे तीन दिवसीय स्नेह पाठशाला ग्रीष्मकालीन शिविर का मंगलवार को समापन किया गया। शिविर में आसपास क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के प्रति जागरूक करना रहा।
पाठशाला संचालक शिवानी ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में बच्चों के मानसिक-शारीरिक विकास के लिए पढ़ाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। पहले दिन बच्चों को नृत्य का अभ्यास, दूसरे दिन खेल, तीसरे दिन योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला।
फाउंडेशन के संस्थापक नितिन जैन ने बताया कि स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन 6 वर्ष से गुरुद्वारा साहिब में निशुल्क पाठशाला का संचालन कर रही है। इस कार्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी हमेशा पूरा सहयोग किया है। गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के बैठने के लिए हॉल व मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई। शिविर के समापन पर बच्चों को उपहार वितरित किए गए। शिविर में प्रेम, डॉ. सुरेश जैन, निकिता, कीर्ति, प्रतीक्षा, सन्नी रेड्डी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।