{"_id":"6964034f3eb718f4e80f6b45","slug":"education-minister-inaugurated-three-rooms-and-a-library-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148025-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: शिक्षा मंत्री ने तीन कमरों और लाइब्रेरी का किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: शिक्षा मंत्री ने तीन कमरों और लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
सनपेड़ा में स्कूल में बने नए कमरों और लाइब्रेरी का उद्घाटन करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा। स्र
विज्ञापन
सोनीपत/गन्नौर। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को गांव सनपेड़ा में स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया। 32.87 लाख रुपये से पंचायत ने तीन कमरे और पुस्तकालय बनवाया है। इस दौरान शिक्षा मंंत्री ने कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही छात्रा प्रिंसी को सम्मानित किया।
प्रिंसी ने तीन विषयों में 100 फीसदी अंक लेकर राज्य में छठे स्थान पर रही थी। मंत्री ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया स्कूल भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा। भारत सबसे युवा शक्ति वाला देश है। यहां के युवा एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके दम लेते हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम से बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी नीट व जेईईई की तैयारी स्कूलों में शुरुआती स्तर से ही करने लगे हैं। ये कार्यक्रम 2047 में देखे जा रहे विकसित भारत के सपने के लिए आधारभूत कदम साबित होंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (गोहाना) बिजेंद्र मलिक, उप मंडल अधिकारी प्रवेश कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, खंड शिक्षा अधिकारी आजाद दहिया, प्राचार्य सुशील राठी, भाजपा जिला महामंत्री तरुण देवीदास, सरपंच प्रमोद ढाका और अन्य भी उपस्थित रहे।
युवा सम्मान कार्यक्रम ने बढ़ाई विद्यार्थियों की रुचि : कादियान
गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि युवा सम्मान कार्यक्रम से छात्रों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ा है। विधायक ने एक मांगपत्र शिक्षा मंत्री को सौंपते स्कूल में ऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी व उमेदगढ़ के स्कूल को अपग्रेड की मांग की।
Trending Videos
प्रिंसी ने तीन विषयों में 100 फीसदी अंक लेकर राज्य में छठे स्थान पर रही थी। मंत्री ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया स्कूल भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा। भारत सबसे युवा शक्ति वाला देश है। यहां के युवा एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके दम लेते हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम से बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी नीट व जेईईई की तैयारी स्कूलों में शुरुआती स्तर से ही करने लगे हैं। ये कार्यक्रम 2047 में देखे जा रहे विकसित भारत के सपने के लिए आधारभूत कदम साबित होंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (गोहाना) बिजेंद्र मलिक, उप मंडल अधिकारी प्रवेश कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, खंड शिक्षा अधिकारी आजाद दहिया, प्राचार्य सुशील राठी, भाजपा जिला महामंत्री तरुण देवीदास, सरपंच प्रमोद ढाका और अन्य भी उपस्थित रहे।
युवा सम्मान कार्यक्रम ने बढ़ाई विद्यार्थियों की रुचि : कादियान
गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि युवा सम्मान कार्यक्रम से छात्रों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ा है। विधायक ने एक मांगपत्र शिक्षा मंत्री को सौंपते स्कूल में ऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी व उमेदगढ़ के स्कूल को अपग्रेड की मांग की।