सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Unanimously, the demand was raised to name the district as Swarnprastha.

Sonipat News: सर्वसम्मति से जिले का नाम स्वर्णप्रस्थ रखने की उठाई मांग

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 12 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
Unanimously, the demand was raised to name the district as Swarnprastha.
फोटो 08: सोनीपत की न्यू काॅलोनी में हुई बैठक के दौरान सोनीपत समाज पंचायत एवं जिला व्यापार मंडल
विज्ञापन
सोनीपत। न्यू काॅलोनी में रविवार को सोनीपत समाज पंचायत एवं जिला व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें सोनीपत की वर्तमान स्थिति, विकास की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
Trending Videos

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन से यह मांग की जाएगी कि हर माह सामाजिक प्रतिनिधियों एवं जन प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक की जाए ताकि शहर से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में सोनीपत का ऐतिहासिक नाम स्वर्ण प्रस्थ रखे जाने की मांग सर्वसम्मति से उठाई गई। यह भी निर्णय लिया कि यह अभियान पूर्ण रूप से गैर-राजनीतिक रहेगा और केवल शहर हित में कार्य किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में सोनीपत के आर्थिक, सामाजिक एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से वर्तमान आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी और युवाओं के अवसर, दिल्ली से निकटता के बावजूद अपेक्षित विकास न हो पाने के कारण, व्यापार, उद्योग और निवेश की संभावनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा सड़क, फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम, पार्किंग और कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कौशल विकास, अपराध एवं सुरक्षा, प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर्यटन विकास, ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण व स्मार्ट सिटी की संभावनाएं है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व आईजी आईपीएस सुमन मंजरी ने की। इसमें व्यापारियों से ईमानदार व्यापार और बेहतर व्यवहार अपनाने की अपील की गई ताकि ग्राहकों का विश्वास स्थानीय व्यापारियों पर बना रहे। सोनीपत का व्यापार निरंतर आगे बढ़े। बैठक का संचालन संजय सिंगला ने किया।
इस दौरान वाईके त्यागी, संजय वर्मा, रिटायर्ड कर्नल अमिक गर्ग, परिमल कुमार, डॉ. रमेश बत्रा, सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविंद्र सरोहा, सुभाष सिसोदिया, रामप्रकाश हुड्डा, पूर्णमल गौड़, जगत सिंह, जयबीर गहलावत उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed