{"_id":"696403a68eb3c3b14909bc73","slug":"new-education-policy-teachers-working-in-other-districts-will-take-training-from-today-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148029-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: नई शिक्षा नीति... दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षक आज से लेंगे प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: नई शिक्षा नीति... दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षक आज से लेंगे प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। शिक्षा विभाग की तरफ से नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और निपुण हरियाणा मिशन को मजबूती देने के उद्देश्य से 12 जनवरी से प्रशिक्षण कार्यशालाओं की शृंखला शुरू की जा रही है। 15 जनवरी तक तीसरे और चौथे चरण की कार्यशाला आयोजित की जा रही ।
शिविर में शीतकालीन अवकाश के दौरान अपने गृह जिले सोनीपत आए प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। खंडस्तर पर आयोजित होने वाली इन कार्यशालाओं में सोनीपत खंड के कुल 280 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण का फोकस कक्षा शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) को सुदृढ़ करने और विद्यार्थियों को निपुण बनाने की रणनीतियों पर रहेगा।
एफएलएन के जिला समन्वयक मनोज वर्मा के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी ब्राह्मणान में चार समूहों में 160 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
वहीं, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में तीन समूहों में 120 प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशालाओं में शिक्षकों को आकलन आधारित शिक्षण, नवाचारों के प्रयोग और सीखने की गति को तेज करने के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया जाएगा।
आकलन से सुधार की ओर कदम
निपुण हरियाणा मिशन के तहत सितंबर और दिसंबर में हिंदी और गणित विषयों का सेंसस ग्रुपिंग आकलन किया गया था। इन आकलनों से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर अब विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से शिक्षकों को लक्षित प्रशिक्षण देकर कमजोर अधिगम स्तर वाले विद्यार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की योजना बनाई गई है।
डिजिटल हाजिरी और प्रमाणपत्र व्यवस्था
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। शिक्षकों की उपस्थिति निपुण हरियाणा एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इनकी पुष्टि संबंधित विद्यालय प्रबंधन की तरफ से की जाएगी।
उच्चस्तरीय निगरानी होगी
कार्यशालाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, एफएलएन जिला समन्वयक, बीआरसी एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य निरीक्षण करेंगे। इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को प्रेषित की जाएगी।
जिले में कुल 2290 प्राथमिक शिक्षकों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। शेष चरणों में भी सभी शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को निपुण बनाने के लक्ष्य को साकार किया जा सके। -रचना बाना, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।
Trending Videos
शिविर में शीतकालीन अवकाश के दौरान अपने गृह जिले सोनीपत आए प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। खंडस्तर पर आयोजित होने वाली इन कार्यशालाओं में सोनीपत खंड के कुल 280 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण का फोकस कक्षा शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) को सुदृढ़ करने और विद्यार्थियों को निपुण बनाने की रणनीतियों पर रहेगा।
एफएलएन के जिला समन्वयक मनोज वर्मा के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी ब्राह्मणान में चार समूहों में 160 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
वहीं, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में तीन समूहों में 120 प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशालाओं में शिक्षकों को आकलन आधारित शिक्षण, नवाचारों के प्रयोग और सीखने की गति को तेज करने के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया जाएगा।
आकलन से सुधार की ओर कदम
निपुण हरियाणा मिशन के तहत सितंबर और दिसंबर में हिंदी और गणित विषयों का सेंसस ग्रुपिंग आकलन किया गया था। इन आकलनों से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर अब विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से शिक्षकों को लक्षित प्रशिक्षण देकर कमजोर अधिगम स्तर वाले विद्यार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की योजना बनाई गई है।
डिजिटल हाजिरी और प्रमाणपत्र व्यवस्था
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। शिक्षकों की उपस्थिति निपुण हरियाणा एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इनकी पुष्टि संबंधित विद्यालय प्रबंधन की तरफ से की जाएगी।
उच्चस्तरीय निगरानी होगी
कार्यशालाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, एफएलएन जिला समन्वयक, बीआरसी एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य निरीक्षण करेंगे। इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को प्रेषित की जाएगी।
जिले में कुल 2290 प्राथमिक शिक्षकों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। शेष चरणों में भी सभी शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को निपुण बनाने के लक्ष्य को साकार किया जा सके। -रचना बाना, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।