{"_id":"6964caa719ba4311760d3f1c","slug":"video-lohri-festival-celebrated-in-sonipat-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: जिला बाल भवन में राज्य स्तरीय लोहड़ी व मकर संक्रांति समारोह धूमधाम से हुई संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: जिला बाल भवन में राज्य स्तरीय लोहड़ी व मकर संक्रांति समारोह धूमधाम से हुई संपन्न
जिला बाल भवन में सोमवार को राज्य स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व पारंपरिक रंगों, लोकगीतों और सांस्कृतिक उल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित समारोह में राज्यपाल एवं परिषद के अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार घोष, उनकी धर्मपत्नी एवं परिषद की उपाध्यक्षा मित्रा घोष तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी एवं परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि में आहुति अर्पित कर प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि लोहड़ी केवल फसल से जुड़ा पर्व नहीं, बल्कि जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशियों का उत्सव है। यह सर्दियों के अंत और नए कृषि चक्र की शुरुआत का प्रतीक है, जो आशा, समृद्धि और नई शुरुआत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी की पवित्र अग्नि हमें एकता, गर्मजोशी और प्रकृति की प्रचुरता के प्रति कृतज्ञता का भाव सिखाती है। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं, लोकगीत और लोकनृत्य इसकी जीवंत विरासत को दर्शाते हैं।
राज्यपाल ने युवाओं की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि जब युवा अपनी जड़ों, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते हैं, तभी सांस्कृतिक चेतना जीवित रहती है। उन्होंने किसानों की खुशहाली, परिवारों के सुख-समृद्ध जीवन और प्रदेश व देश की निरंतर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।