जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले एक साल में साढ़े छह लाख से अधिक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हुई, जिससे रेलवे को लगभग 66 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए आमजन से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ स्टेशन में प्रवेश करने की अपील की है। यह व्यवस्था न केवल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करती है, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता को भी बढ़ावा देती है। रेलवे ने बिना टिकट पाए जाने वालों के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान भी लागू किया है।
प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री और राजस्व
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की और यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) के माध्यम से कुल छह लाख 59 हजार 280 प्लेटफॉर्म टिकट बिके। इस बिक्री से रेलवे को 65 लाख 90 हजार 280 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह औसतन लगभग पांच हजार टिकटों की बिक्री हुई, लेकिन गर्मी की छुट्टियों के मौसम में यह संख्या डेढ़ से दो हजार तक बढ़ गई। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जोधपुर स्टेशन पर रिश्तेदारों को छोड़ने या लेने आने वालों की संख्या काफी अधिक है।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News:उत्तर पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मकालीन संरक्षित रेल संचालन के लिए चलाया विशेष संरक्षा अभियान; जानें
प्लेटफॉर्म टिकट की अनिवार्यता और नियम
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए यात्रा टिकट अनिवार्य है, लेकिन रिश्तेदारों या परिचितों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन में प्रवेश करने वालों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट जरूरी है। इस टिकट की कीमत 10 रुपये है और इसकी वैधता दो घंटे की होती है। यदि यह अवधि समाप्त हो जाती है, तो व्यक्ति को अगले दो घंटों के लिए नया टिकट खरीदना होगा। त्रिपाठी ने बताया कि बिना प्लेटफॉर्म टिकट या यात्रा टिकट के पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना और किराया वसूला जाता है। यह नियम स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।
सुरक्षा और स्वच्छता के लिए रेलवे की अपील
रेल प्रबंधक ने जोर देकर कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट की व्यवस्था का उद्देश्य केवल भीड़ को नियंत्रित करना ही नहीं है, बल्कि स्टेशन पर सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखना भी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले उचित टिकट खरीदें। यह व्यवस्था यात्रियों और आगंतुकों दोनों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करती है। त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे प्रशासन इस नियम की पालना को लेकर सख्ती बरत रहा है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया को और प्रभावी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: BJP नेता अजय ढाका पर जानलेवा हमले का आरोप, उद्यमियों ने CM को ज्ञापन सौंप की पद से हटाने की मांग
रेलवे की निगरानी और जुर्माना व्यवस्था
जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें बिना टिकट पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जाता है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान टिकटों की बिक्री में वृद्धि देखी गई, जो दर्शाता है कि लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग अभी भी बिना टिकट स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिसके लिए रेलवे ने सख्ती बढ़ा दी है। जुर्माना वसूली के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर निगरानी भी बढ़ाई गई है ताकि नियमों का उल्लंघन कम से कम हो।