कटनी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा एनकेजे थाना क्षेत्र के सुर्खी टैंक के पास देर रात एक बजे हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रहा एक 407 मिनी ट्रक भी बेकाबू होकर इन दोनों वाहनों से जा टकराया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हाईवे यातायात चौकी पुलिस की मदद से रात तीन बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पढ़ें: कोर्ट ने चौथे आरोपी आनंद को भी ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, अब चारों को ले जाएगी शिलांग पुलिस
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार लोग एक शादी समारोह से लौटकर कटनी की ओर आ रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्राला (HR47 G 4675) अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से भिड़ गया। ट्राला चालक हादसे के बाद गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे थाना पुलिस और यातायात चौकी की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में तीन लोगों की मौत और छह के घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि दुर्घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके।
मृतकों की पहचान राधा कोल, हेमा कोल और मिलन कोल के रूप में हुई है। घायलों में प्रहलाद कोल, शिवम विश्वकर्मा, गोकुल कोल, अच्छे लाल कोल, नंदनी कोल और एक अन्य शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।