Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Leopard cub fell in a well in Khargone forest department rescued it staff engaged in search of mother
{"_id":"639818aed5498a1b481295bf","slug":"leopard-cub-fell-in-a-well-in-khargone-forest-department-rescued-it-staff-engaged-in-search-of-mother","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: कुएं में गिरा तेंदुए का बच्चा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाया, अब शावक को मां से मिलवाएगा अमला,देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: कुएं में गिरा तेंदुए का बच्चा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाया, अब शावक को मां से मिलवाएगा अमला,देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Dec 2022 11:46 AM IST
Link Copied
खरगोन जिले के कसरावद फॉरेस्ट रेंज के अंदर खेत में बने एक कुए में तेंदुए का बच्चा गिर गया। जैसे ही खेत मालिक को इसकी जानकारी मिली उसने तत्काल वन अमले को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। फिलहाल वन विभाग ने तेंदुए के शावक को निगरानी में रखा है। वन विभाग अब तेंदुए की मां की खोजबीन में जुटा है। जैसे ही शावक की मां मिल जाएगी बच्चे को जंगल में उसकी मां के पास छोड़ दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के कसरावद में एक खेत में बने कुएं में तेंदुए का बच्चा गिर गया था। किसान दयानंद पाटीदार जब अपने खेत पर पहुंचे तो खेत के कुएं में तेंदुए के बच्चे को देख कर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचन दी। वन विभाग के अधिकारी और वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके तेंदुए के बच्चे को कुएं से निकला। वहीं, रिहायशी इलाके में तेंदुए का शावक मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी खेतों में चने और गेहूं की फसल लगी है, जिसे पानी देने के लिए उन्हें रात में भी खेतों में जाना होता है। ऐसे में जंगली जानवरों का डर सताने लगा है।
वहीं, खरगोन के डीएफओ प्रशांत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कसरावद के पास एक खेत के कुएं में तेंदुए का बच्चा गिर गया है। हमने तुरंत टीम भेजकर उसे रेस्क्यू किया। तेंदुए का बच्चा लगभग सात माह का है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। फिर भी हमने उसे अपनी निगरानी में रखा है। तेंदुए के बच्चे की मां को ढूंढा जा रहा है, जिसके मिलने के बाद बच्चे को उसकी मां के पास छोड़ा जाएगा। फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रशांत कुमार ने बताया कि नर्मदा घाटी के बेल्ट में तेंदुओं की तादाद अच्छी है। किसी कारणवश यह तेंदुए का बच्चा खेत की तरफ आ गया होगा जहां वह कुएं में गिर गया। लेकिन अब उसे बचा लिया गया है और उसे जल्दी ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।