मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को भारत टॉकीज आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरओबी के नीचे स्थित गोडाउन बंद ना करवाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और आरओबी के नीचे गोडाउन में संचालित दुकानों को तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए। बता दें, इन दिनों 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की मरम्मत का काम शुरू है, 20 नवंबर तक पहले फेस का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 20 नवंबर के बाद लगभग डेढ़ माह में 144 बेअरिंग बदले जायेंगे, वहीं मरम्मत के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली जाएगी। आरओबी की मरम्मत से इसकी उम्र 25 साल तक बढ़ जाएगी।
जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में 8 नवंबर को हुई युवती की हत्या का एक नया वीडियो सामने आया है,वीडियो युवती पर हमले के कुछ ही देर के बाद का है जो कि आरोपी युवक ने खुद ही बनाया है। वीडियो में आरोपी रजाई हटाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Jabalpur: रिसॉर्ट में हुई हत्या का नया वीडियो आया सामने, आरोपी बोला- बेवफाई करने वालों का ऐसा
दमोह जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा हटा-दमोह मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर से हुआ। बोलेरो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हुई, जिससे बाइक पर सवार युवक काफी दूर जाकर गिरे। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर: Video: दमोह में बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, हादसे के बाद चार पहिया वाहन में
इंदौर के विजयनगर इलाके के सत्यसाईं चौराहे पर गुरुवार को आईबस में आग लग गई। घटना के वक्त में बस में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की बात कही जा रही है। बस में आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Indore: सत्यसाईं चौराहे पर शॉर्ट-सर्किट से आईबस में लगी आग, 25 से ज्यादा यात्री सवार थे, देखें वीडियो
शाजापुर जिले के सोमवारिया बाजार में स्थित महिला थाने के पुलिसकर्मी इन दिनों एक विक्षिप्त महिला के हंगामे से परेशान है। विक्षिप्त महिला आये दिन थाने पहुंच रही है और पत्थर उठाकर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दे रही है। महिला का थाने में हंगामा करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Shajapur: थाने पर विक्षिप्त महिला का हंगामा, पत्थर उठाकर पुलिस को दी जान से मारने की
शिवपुरी जिले में इन दिनों किसान खाद संकट से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को शिवपुरी के लुधावली खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। यहां पर पुलिस को मोर्चा संभाल कर किसानों को समझाइश देनी पड़ी। इस केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन लगी थी। बता दें गेहूं की बुआई तेजी जारी है, लेकिन खाद नहीं मिल पाने की वजह से किसान खाद वितरण केंद्रों में परेशान हो रहे हैं। वितरण केंद्रों पर डीएपी खाद और यूरिया के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं और भूखे प्यासे घंटों लाइन में लगकर धक्का खा रहे हैं। वितरण केंद्र पर नेट व्यवस्था फेल होने के कारण किसानों की खाद की रसीद नहीं बन पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं।