खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू पर नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने और इसे यादगार बनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। प्रदेश के साथ ही सैलानी दूसरे राज्यों से भी एमपी के मिनी गोवा यानि की हनुवंतिया पहुंच रहे हैं। हनुवंतिया पर सातवां जल महोत्सव भी जारी है, वहीं, पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां टेंट सिटी भी बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: नए साल में कीजिए खूबसूरत लोटस वैली की सैर, जाने से पहले जानिए इसकी खास बातें
इंदिरा सागर डैम के बैकवॉटर में बने हनुवंतिया टापू पर सैलानी लहरों के बीच हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं। साथ ही मालवा और निवाड़ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। प्रदेश के बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए यह जगह काफी अच्छी और किफायती है। हनुवंतिया टापू की अथाह जल राशि में पर्यटकों को कई खूबसूरत नजारे तो दिख ही रहे हैं, साथ ही वह क्रूज, हाउसबोट, स्पीड बोट और वॉटर स्कूटर की सैर का आनंद भी ले रहे हैं।