प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को शाजापुर में भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। यहां उन्होंने केंद्र सरकार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधा। वह बोले कि हमारे नेता प्रतिपक्ष जवान बहन को भी चौराहे पर चुंबन करते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम उस संस्कृति के लोग हैं जहां बहन के घर का पानी तक नहीं पीते। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा तक लेकर जाते थे। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप में से कौन है, जो अपनी जवान बहन-बेटी को बीच चौराहे पर चुंबन करता है। ये संस्कारों का अभाव है। ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत के साथ ही अन्य कई जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नवरात्र में मां राजराजेश्वरी मंदिर भी पहुंचे और यहां पर माता का पूजन किया।
ये भी पढ़ें- दोस्ती से शोषण तक की कहानी, डॉ. रोहिणी के परिवार ने किए बड़े खुलासे, भीम आर्मी चीफ पर गंभीर आरोप
मंदिरों का हो रहा विकास
मंत्री विजयवर्गीय ने मोदी सरकार का प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर तरफ विकास कर रही है। देश के प्रमुख मंदिरों पर भी विकास हो रहा है फिर चाहे बाबा महाकाल का मंदिर हो, काशी विश्वनाथ हो या फिर केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का विकास हो।
सेना के शौर्य की तारीफ, लगवाए जयकारे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय सेवा के शौर्य की तारीफ भी की और उन्होंने कहा की सेवा के जवान भी यहां हैं। एक बार सभी भारत माता का जयकारा लगाएं, वह बोले कि सेना का ऑपरेशन अभी बंद नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- खबर का असर: महाकाल मंदिर में पत्रकारों की एंट्री पर लगाई 'पाबंदी' को हटाया, पहले की ही तरह मिलेगा प्रवेश
चर्चित रहते हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान कई बार चर्चा में आ चुके हैं। पिछले दिनों वह पड़ोसी जिले आगर में आए थे, वहां भी उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज फूफा बताया था। इसके पूर्व भी वह कई बार चर्चित बयान दे चुके हैं।