{"_id":"68d4f97c29fa4d9bdf071f4f","slug":"video-after-the-ruckus-in-the-lsm-campus-the-student-vice-president-claimant-withdrew-his-name-in-pithoragarh-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: एलएसएम परिसर में हंगामे के बाद छात्रा उपाध्यक्ष की दावेदार ने नाम वापस लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: एलएसएम परिसर में हंगामे के बाद छात्रा उपाध्यक्ष की दावेदार ने नाम वापस लिया
एलएसएम परिसर में नामांकन और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और सांस्कृतिक सचिव पद पर एकल नामांकन होने ने इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। सिर्फ कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। सचिव पद के दावेदार की उम्र कम होने से नामांकन इनका नामांकन निरस्त किया गया। कोषाध्यक्ष, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद के एक-एक दावेदार ने अपना नाम वापस लिया। छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने के बाद दावेदार के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नामांकन कराने से भड़के छात्रों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को खदेड़ा। अंत में संबंधित दावेदार ने भी नाम वापस ले लिया। एलएसएम परिसर में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन और इनकी जांच हुई। इसी बीच छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकनपत्र खरीदने वाली दावेदार ईशा भंडारी ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन कराना चाहा तो छात्र भड़क गए। उन्होंने हंगामा करते हुए परिसर प्रबंधन पर नियमों के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया। छात्रों ने गेट खोलकर नामांकन कक्ष में प्रवेश कर अधिष्ठाता छात्र कल्याण का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छात्रों को कक्ष से बाहर निलाकर खदेड़ा। तब जाकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। ईशा भंडारी के साथ ही भावना ने छात्रा उपाध्यक्ष पद ही नामांकन कराया। अध्यक्ष पद पर इंद्र सिंह बथियाल, पीयूख खोलिया ने उपाध्यक्ष, सचिव पद पर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर कुनाल सिंह, विकास दिगारी, कोषाध्यक्ष पद पर सुजल वर्मा, अभिनव धामी, भुवन सिंह सौन, विश्विविद्यालय प्रतिनिधि पद पर तिलक राज पाठक, सांस्कृतिक सचिव पद पर अनिल कुमार और शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर संतोष गोस्वामी ने नामांकन कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।