राजस्थान के कोटा जिले में आयकर विभाग की कार्रवाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। यह छापामारी देशभर के अलग-अलग राज्यों में एक साथ की गई व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है। विभाग की टीम ने कोटा के इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी सहित तीन अन्य इकाइयों पर तलाशी अभियान चलाया। यह फैक्टरियां जिंक कारोबार और माइनिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं, जिनमें जिंक और लेड बैटरी प्लेट बनाने का काम होता है।
देशभर में फैली कार्रवाई
कोटा के अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और नागपुर में भी फैक्टरियों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापामारी की। सभी ठिकानों पर वित्तीय लेन-देन, खातों के दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके लिए लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन की गहन पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय इकाइयों में भी तलाशी
जगपुरा और भीमपुरा इलाके की फैक्टरियों पर भी विभाग की टीम पहुंची। यहां ब्राउन सोडा केमिकल और लेड प्लेटों का निर्माण होता है। इन स्थानों पर भी दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड जब्त कर जांच की जा रही है।
कारोबारी और परिजनों से पूछताछ
दिल्ली और हरियाणा से आई टीम के साथ राजस्थान की आयकर अन्वेषण शाखा ने फैक्टरी मालिक रमेश चंद अग्रवाल और उनके दामाद अंकित अग्रवाल के घरों पर भी तलाशी ली। अधिकारियों ने कारोबारी परिवार से जुड़े अहम दस्तावेज खंगाले और कई मोबाइल जब्त किए। इस दौरान एक युवक ने मोबाइल की जांच से बचने के लिए फोन जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
कर्मचारियों और कारोबार का दायरा
मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड में करीब 300 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 50 स्थायी हैं। कंपनी से जुड़े आंकड़ों के अनुसार रमेश अग्रवाल के पास लगभग 112 ट्रक हैं, जिनसे अन्य फैक्टरियों तक माल सप्लाई किया जाता है। कारोबार का दायरा सिर्फ देश तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है और यहां से रोजाना करोड़ों का माल भेजा जाता है।
संभावित बड़ा खुलासा
आयकर विभाग की कार्रवाई से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आ सकता है। विभाग ने अब तक कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा अपने कब्जे में ले लिया है। जांच पूरी होने के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: दो गांवों के कुओं से मिले युवकों के शव क्रेन से निकाले, आपस में है संबंध; UP से आए थे जयपुर