{"_id":"68d3e81255893badb90f2e37","slug":"video-47th-all-india-electricity-control-board-badminton-championship-begins-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल बोर्ड की 47वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल बोर्ड की 47वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
विद्युत नगर स्थित खेल प्रांगण में बुधवार से हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की मेजबानी में ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल बोर्ड की 47वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एक ऐसा खेल है। जो न केवल शारीरिक कौशल और तकनीकी दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि आप एक टीम की तरह खेलें। एक-दूसरे का सहयोग करें और एक-दूसरे से सीखें।
बुधवार को हुए महिलाओं के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी ने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को 2-0 से हराया। इसी प्रकार क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र डिस्कॉम ने एमपी पावर को 2-1 से, राजस्थान विद्युत निगम ने उत्तर प्रदेश स्टेट को 2-0 से, गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन को 2-0 से हराया। वहीं, पुरुषों के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन को 3-1 से हराया। महाराष्ट्र डिस्कॉम ने राजस्थान विद्युत निगम को 3-1 से, तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी को 3-1 से और टाटा पावर ने मप्र पावर को 3-2 से हराया और हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी को 3-2 से हराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।