{"_id":"6946f9def7c627fae20fe922","slug":"winter-schedule-released-flights-from-hisar-to-ayodhya-will-be-available-twice-a-week-again-hisar-news-c-21-hsr1020-774796-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: विंटर शेड्यूल जारी, हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में फिर दो दिन मिलेगी फ्लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: विंटर शेड्यूल जारी, हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में फिर दो दिन मिलेगी फ्लाइट
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। हिसार एयरपोर्ट पर 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक नया विंटर शेड्यूल में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। अब हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए शुक्रवार व रविवार दोनों दिन फ्लाइट रहेगी। पिछले सप्ताह भेजे गए शेडयूल में हिसार से अयोध्या के लिए केवल शुक्रवार को ही फ्लाइट थी। रविवार की फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। नए शेडयूल में दोनों ही दिन फ्लाइट रहेगी।
हिसार एयरपोर्ट पर विंटर शेडयूल लागू किया गया है। नए शेडयूल की प्रति हिसार एयरपोर्ट को मिल चुकी है। नए शेडयूल के अनुसार फ्लाइट रहेंगी। हिसार से अयोध्या रूट में भी बदलाव किया गया है। अब अयोध्या के लिए सप्ताह में दो दिन फ्लाईट रहेगी।
यह रहेगा शेड्यूल
दिन रूट फ्लाइट नंबर-- उड़ान समय -- आगमन समय
रविवार- जयपुर- हिसार -91859- 14.10-- 15.10
रविवार हिसार से जयपुर -91860- 15.35- 16.35
रविवार हिसार से अयोध्या 91855- 11.25 -
रविवार अयोध्या से हिसार 91856- 15.50
शुक्रवार चंडीगढ- हिसार-91853- 09.50- 11.00
शुक्रवार हिसार से अयोध्या 91855- 11.25- 13.25
शुक्रवार अयोध्या से हिसार 91856- 13.50- 15.50
शुक्रवार हिसार से चंडीगढ़ 91854- 16.15- 17.25
शनिवार जयपुर से हिसार 91859- 12.00- 13.10
शनिवार हिसार से जयपुर 91860- 13.35- 14.45
-- -- -- -- -- -- -- -- -
हमें नए शेडयूल की प्रति मिल चुकी है। नए शेडयूल में कुछ संसोधन किया गया है। इसी संसोधन के अनुसार ही फ्लाइट का संचालन होगा। हिसार से अयोध्या अब सप्ताह में दो दिन उड़ान रहेंगी। शुक्रवार व रविवार के दिन अयोध्या के लिए हवाई सेवा रहेगी।
ओपी सैनी, एयरपोर्ट निदेशक, हिसार
-- -- -- -
कोहरे का असर... 5 रोडवेज बसें अस्थायी रूप से बंद
हिसार। भीषण कोहरे के कारण सड़क किनारे सफेद और पीली पट्टियां नजर नहीं आ रही हैं, जिससे सड़क पर वाहन चलाने में मुश्किलें आ रही हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार के मार्ग पर चलने वाली देर रात और अलसुबह की 5 बसों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
राजस्थान में कोहरे की स्थिति थोड़ी बेहतर है, इसलिए वहां की अधिकतर बसें संचालित हो रही हैं, लेकिन अगर कोहरा बढ़ता है और यात्रियों की संख्या कम होती है, तो शाम को जयपुर जाने वाली एक और बस का संचालन भी बंद किया जा सकता है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार, इन सभी सेवाओं को कोहरा कम होने और यात्रियों की बढ़ी हुई मांग पर फिर से बहाल कर दिया जाएगा।
रोडवेज प्रशासन ने बताया कि सभी रोडवेज बस चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने का निर्देश दिया गया है, और गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्थगित की गई बसों में हिसार से शाम 5:30 बजे हरिद्वार, 8:30 बजे चंडीगढ़, 10:30 बजे दिल्ली जाने वाली बसें शामिल हैं। चंडीगढ़ से रात 10 बजे हिसार के लिए चलने वाली बस भी रद्द कर दी गई है।
सड़क किनारे पट्टियां बनाए जाने की मांग
राजकुमार चौहान और अन्य कर्मचारियों ने सड़क किनारे सफेद और पीली पट्टियां बनाए जाने की मांग की है, क्योंकि दिल्ली-सिरसा, चंडीगढ़ मार्ग, घिराय, हांसी-नारनौंद मार्ग पर यह पट्टियां नहीं दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा कुछ ग्रामीण रूटों पर सड़कें खराब होने के कारण भी यातायात में दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।
-- -- --
अत्यधिक कोहरे और सर्दी के कारण कुछ बसों को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है, जैसा कि हर साल कुछ दिनों के लिए किया जाता है। रोडवेज चालकों को निर्धारित गति से बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। - राहुल मित्तल, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, हिसार।
Trending Videos
हिसार एयरपोर्ट पर विंटर शेडयूल लागू किया गया है। नए शेडयूल की प्रति हिसार एयरपोर्ट को मिल चुकी है। नए शेडयूल के अनुसार फ्लाइट रहेंगी। हिसार से अयोध्या रूट में भी बदलाव किया गया है। अब अयोध्या के लिए सप्ताह में दो दिन फ्लाईट रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रहेगा शेड्यूल
दिन रूट फ्लाइट नंबर
रविवार- जयपुर- हिसार -91859- 14.10
रविवार हिसार से जयपुर -91860- 15.35- 16.35
रविवार हिसार से अयोध्या 91855- 11.25 -
रविवार अयोध्या से हिसार 91856- 15.50
शुक्रवार चंडीगढ- हिसार-91853- 09.50- 11.00
शुक्रवार हिसार से अयोध्या 91855- 11.25- 13.25
शुक्रवार अयोध्या से हिसार 91856- 13.50- 15.50
शुक्रवार हिसार से चंडीगढ़ 91854- 16.15- 17.25
शनिवार जयपुर से हिसार 91859- 12.00- 13.10
शनिवार हिसार से जयपुर 91860- 13.35- 14.45
हमें नए शेडयूल की प्रति मिल चुकी है। नए शेडयूल में कुछ संसोधन किया गया है। इसी संसोधन के अनुसार ही फ्लाइट का संचालन होगा। हिसार से अयोध्या अब सप्ताह में दो दिन उड़ान रहेंगी। शुक्रवार व रविवार के दिन अयोध्या के लिए हवाई सेवा रहेगी।
ओपी सैनी, एयरपोर्ट निदेशक, हिसार
कोहरे का असर... 5 रोडवेज बसें अस्थायी रूप से बंद
हिसार। भीषण कोहरे के कारण सड़क किनारे सफेद और पीली पट्टियां नजर नहीं आ रही हैं, जिससे सड़क पर वाहन चलाने में मुश्किलें आ रही हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार के मार्ग पर चलने वाली देर रात और अलसुबह की 5 बसों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
राजस्थान में कोहरे की स्थिति थोड़ी बेहतर है, इसलिए वहां की अधिकतर बसें संचालित हो रही हैं, लेकिन अगर कोहरा बढ़ता है और यात्रियों की संख्या कम होती है, तो शाम को जयपुर जाने वाली एक और बस का संचालन भी बंद किया जा सकता है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार, इन सभी सेवाओं को कोहरा कम होने और यात्रियों की बढ़ी हुई मांग पर फिर से बहाल कर दिया जाएगा।
रोडवेज प्रशासन ने बताया कि सभी रोडवेज बस चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने का निर्देश दिया गया है, और गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्थगित की गई बसों में हिसार से शाम 5:30 बजे हरिद्वार, 8:30 बजे चंडीगढ़, 10:30 बजे दिल्ली जाने वाली बसें शामिल हैं। चंडीगढ़ से रात 10 बजे हिसार के लिए चलने वाली बस भी रद्द कर दी गई है।
सड़क किनारे पट्टियां बनाए जाने की मांग
राजकुमार चौहान और अन्य कर्मचारियों ने सड़क किनारे सफेद और पीली पट्टियां बनाए जाने की मांग की है, क्योंकि दिल्ली-सिरसा, चंडीगढ़ मार्ग, घिराय, हांसी-नारनौंद मार्ग पर यह पट्टियां नहीं दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा कुछ ग्रामीण रूटों पर सड़कें खराब होने के कारण भी यातायात में दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।
अत्यधिक कोहरे और सर्दी के कारण कुछ बसों को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है, जैसा कि हर साल कुछ दिनों के लिए किया जाता है। रोडवेज चालकों को निर्धारित गति से बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। - राहुल मित्तल, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, हिसार।