{"_id":"6946ecc4905600e6fe06b8d8","slug":"the-sanitation-workers-strike-continues-resulting-in-piles-of-garbage-in-many-places-hisar-news-c-21-hsr1020-774485-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
हांसी चार कुतुब पर लगा कचरे का ढेर। संवाद
विज्ञापन
हांसी। शहर में ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन न मिलने के रोषस्वरूप के मुख्य मार्गों और वार्डों से कचरा नहीं उठाया गया जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर परिषद ने ठेकेदार को नवंबर माह का भुगतान कर दिया है लेकिन तकनीकी कारणों से राशि बैंक से ट्रांसफर नहीं हुई। इस कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला और उन्होंने काम बंद रखा। अधिकारियों के अनुसार, भुगतान सोमवार को जारी होगा, जिसके बाद कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। अनुमान है कि सोमवार या मंगलवार से कर्मचारी काम पर लौट सकते हैं, लेकिन तब तक शहरवासियों को कचरे की समस्या झेलनी पड़ेगी।
ठेकेदार के 92 कर्मचारी करते हैं काम
नगर परिषद ने फरवरी महीने में जींद की एक फर्म को मुख्य मार्गों और दस वार्डों में सफाई के लिए 19.5 लाख रुपये प्रति माह दर से टेंडर दिया था। फिलहाल ठेकेदार के 92 कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि हड़ताल के बावजूद कर्मचारियों ने शनिवार को कुछ हिस्सों में काम किया लेकिन पूर्ण रूप से सफाई नहीं हुई।
Trending Videos
नगर परिषद ने ठेकेदार को नवंबर माह का भुगतान कर दिया है लेकिन तकनीकी कारणों से राशि बैंक से ट्रांसफर नहीं हुई। इस कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला और उन्होंने काम बंद रखा। अधिकारियों के अनुसार, भुगतान सोमवार को जारी होगा, जिसके बाद कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। अनुमान है कि सोमवार या मंगलवार से कर्मचारी काम पर लौट सकते हैं, लेकिन तब तक शहरवासियों को कचरे की समस्या झेलनी पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदार के 92 कर्मचारी करते हैं काम
नगर परिषद ने फरवरी महीने में जींद की एक फर्म को मुख्य मार्गों और दस वार्डों में सफाई के लिए 19.5 लाख रुपये प्रति माह दर से टेंडर दिया था। फिलहाल ठेकेदार के 92 कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि हड़ताल के बावजूद कर्मचारियों ने शनिवार को कुछ हिस्सों में काम किया लेकिन पूर्ण रूप से सफाई नहीं हुई।